उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं, दक्षिण के कुछ राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
चेन्नई में स्कूल बंद
पिछले 24 घंटे के दौरान चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं जिसके बाद आज यानी 04 नवंबर को शहर के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
चेन्नई के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो चेन्नई में आज यानी शनिवार को भी बारिश की गतिविधियां देखने क मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है. हालांकि, बारिश के बाद भी तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक चेन्नई में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी.
अन्य राज्यों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिली है. साथ ही, कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई है.