scorecardresearch
 

Weather Today: गर्मी और हीटवेव से मिल गई राहत, दिल्ली-एनसीआर से यूपी तक बदला मौसम, आज भी बारिश

देश के कुछ राज्यों में लोग बारिश से परेशान हैं, तो कुछ राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. हालांकि, कई राज्यों में बारिश के चलते लोगों को उमस वाली गर्मी और लू से राहत भी मिली है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)

IMD Weather Update, Rainfall in Delhi: देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ राज्यों में बारिश मुसीबत बनी है तो कई राज्यों में हीटवेव और भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. राजस्थान, गुजरात, असम, सिक्किम जैसे राज्यों में बारिश से आफत की स्थिति है तो वहीं, बिहार-यूपी में भीषण गर्मी जानलेवा साबित हुई है. दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में लोगों का मॉनसून को इंतजार है. इस बीच साइक्लोन बिपरजॉय के असर से अभी भी कई राज्यों का मौसम बदल रहा है. साथ ही बारिश की गतिविधियां जारी हैं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाज, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है.

Advertisement

मॉनसून पर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों के दौरान  बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्से, ओडिशा के कुछ हिस्से और गंगा के पश्चिम के कुछ और हिस्सों में मॉनसून आगे बढ़ सकता है. बता दें, यूपी में जिस तरह गर्मी के पड़ रही है, लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मॉनसून की बारिश गर्मी से राहत लेकर आएगी. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी था, लेकिन कल (सोमवार) अचानक मौसम बदला और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात बिपरजॉय के असर से नई दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला है. अगर आज (मंगलवार) की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

दिल्ली में कब-कब होगी बारिश?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त ईस्ट यूपी में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. इस हीटवेव का असर केवल आज रहेगा. कल से मौसम सामान्य हो जाएगा. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, दोपहर या शाम होते-होते आंशिकतौर पर बादल छा सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में कल गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

इन राज्यों में बारिश बनी मुसीबत
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान में 21 जून तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में आज यानी मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 20 जून को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बता दें, राजस्थान में चक्रवात के असर से कई इलाकों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो सिक्किम में भी अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, असम और मेघालय में 21 जून तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. बता दें, असम और सिक्किम में इन दिनों कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement