IMD Weather Update, Snowfall: मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है, तो वहीं पहाड़ों पर भी रुक-रुककर बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दिखाई देगा. इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम में ठंड बढ़ेगी.
इन राज्यों में बर्फबारी
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल यानी 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश की गतिविधियों के साथ कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बता दें, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों के तापमान में कमी देखने को मिलती है. 18 दिसंबर से दिल्ली में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मनाली में -2 डिग्री पहुंचा पारा
हिमाचल प्रदेश के राज्यों में भी पारा गिर रहा है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में आज यानी 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज मनाली में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. कल यानी 16 और 17 दिसंबर को मनाली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
शिमला की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, आज यहां आसमान साफ रहेगा. शनिवार और रविवार को शिमला में भी आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जाएगा.
उत्तराखंड के मौसम का हाल
देहरादून की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दोपहर या शाम तक देहरादून में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, शनिवार और रविवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 और 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, इन दो दिनों देहरादून में कोहासा देखने को मिलेगा.
हेमकुंड साहिब में आज न्यूनतम तापमान -10.5 डिग्री और अधिकतम तापमान -1.3 डिग्री पहुंच गया है. वहीं, आज यहां आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 16 दिसंबर को यहां धूप खिलेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान -13.3 दर्ज किया जाएगा और अधिकतम तापमान -4.4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. रविवार को यहां पर गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.