scorecardresearch
 

दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में सर्दी का सितम, शीतलहर के चलते घरों में कैद हुए लोग

दिल्ली और आसपास के उत्तरी इलाकों में ठंड से राहत मिलने की फिलहाल उम्मीद कम दिखाई दे रही है. साल के आखिरी दो दिनों में थोड़ा तापमान बढ़ेगा, लेकिन नया साल शुरू होते ही शीतलहर एक बार फिर जबरदस्त वापसी करेगी. इस समय दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यहां तक कि राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने हड्डियां कंपा रखी हैं.

Advertisement
X
अमृतसर में ठंड और धुंध भरे दिन में राह चलते यात्री. (फोटो-पीटीआई)
अमृतसर में ठंड और धुंध भरे दिन में राह चलते यात्री. (फोटो-पीटीआई)

Weather Today:  दिसंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी पूरे शबाब पर है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों में ठंड ने कंपा दिया है. यहां कोल्ड-डे से लेकर भीषण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है. कुछ ऐसे ही हाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देखने को मिले हैं. यहां कोल्ड-डे से लेकर गंभीर कोल्ड-डे की स्थिति बनी, जिसकी वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए. वहीं, पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही. IMD ने घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.

Advertisement

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया था. जिसमें कहा था- दिल्ली में आज से दो दिन तक शीतलहर चलेगी. अगले 48 घंटे के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे घना कोहरा बना रहेगा. इसके बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, बाद में 3 दिन तक पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बने रहने का अनुमान लगाया है.

आज दिल्ली में अधिकतम तापमान...

- पालम- 12.6 डिग्री सेल्सियस
- सफदरजंग- 15.6 डिग्री सेल्सियस
- नोएडा- 13.2 डिग्री सेल्सियस
- गुरुग्राम- 13.7 डिग्री सेल्सियस

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड डे से लेकर भीषण कोल्ड डे की स्थिति है. दिल्ली में घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 10 ट्रेनें 1.45 से 3.30 घंटे की देरी से चलने की खबर है. रिज क्षेत्र में पारा सामान्य से 4.9 डिग्री कम 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे यह राष्ट्रीय राजधानी का सबसे ठंडा स्थान बन गया. रिज और आयानगर मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4 डिग्री सेल्सियस और 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली का प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.

मौसम

अगले तीन दिन तक सताएगी सर्दी

दिल्ली और आसपास के उत्तरी इलाकों में ठंड से राहत मिलने की फिलहाल उम्मीद कम दिखाई दे रही है. साल के आखिरी दो दिनों में थोड़ा तापमान बढ़ेगा, लेकिन नया साल शुरू होते ही शीतलहर एक बार फिर जबरदस्त वापसी करेगी. इस समय दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यहां तक कि राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने हड्डियां कंपा रखी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शीतलहर का ये सिलसिला 28 दिसंबर तक बदस्तूर चलने वाला है. उसके बाद 29 से लेकर 31 दिसंबर तक मामूली तौर पर पारा थोड़ा ऊपर जाएगा.

Advertisement

फिर नए साल में लौटेगी कंपकंपाती ठंडी हवाएं

दरअसल, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी भारत के इलाकों में सर्दी का उतार-चढ़ाव पश्चिम से आने वाली हवाओं पर निर्भर करता है. पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ठंड बढ़ती है या घटती है, क्योंकि इसी से हवाओं की दिशा और साथ ही रफ्तार भी तय होती है. स्काईमेट के वाइस प्रेसीडेंट महेश पालावत बताते हैं- इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ ईराक के आसपास बना हुआ है, जिसकी वजह से अगले दो दिन में पहाड़ों पर बारिश हो सकती है लेकिन उसका असर मैदानी इलाकों में ज्यादा नहीं होगा. हालांकि दो दिनों के बाद ही यानी 29 और 30 दिसंबर को एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव होगा और वो नए साल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाओं को लेकर आएगा.

हिल स्टेशन पर देखने को मिल सकती बर्फबारी

यानि नए साल में अधिकतम तापमान एक बार फिर 15 डिग्री के आसपास तक आ सकता है. वहीं रात का तापमान भी गिर कर 5 डिग्री से नीचे जाने का संभावना है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. यानी जो पर्यटक छुट्टियां मनाने दिल्ली छोड़कर हिल स्टेशन का रुख करने का सोच रहे हैं उन्हें साल के आखिर और नए साल की शुरुआत में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

Advertisement

राजस्थान में ठंड से प्रभावित हुआ जनजीवन

राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. सीकर के फतेहपुर में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान 16 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सोमवार को जबरदस्त कोहरा देखने को मिला. (फोटो- पीटीआई)

राजस्थान में सबसे ज्यादा ठंडा रहा फतेहपुर

मौसम विभाग के अनुसार, फतेहपुर में सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिली. यहां राज्य में सबसे कम तापमान न्यूनतम शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उसके बाद चूरू और पिलानी (झुंझुनू) में तापमान क्रमश: 0 डिग्री सेल्सियस और 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करौली और सीकर में न्यूनतम 0.5 और 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि रात का तापमान अलवर में 2 डिग्री, बीकानेर में 2.4, भीलवाड़ा में 2.7, नागौर में 3, श्रीगंगानगर, संगरिया (हनुमानगढ़) और वनस्थली (टोंक) में 4.4, धौलपुर और अंता (बारां) में 4.5, चित्तौड़गढ़ में 4.7, दाबोक (उदयपुर) में 5, फलोदी (जोधपुर) में 5.2 और बूंदी में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गंभीर शीत लहर की स्थिति देखी गई. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा.

Advertisement

जानिए पंजाब और हरियाणा में सर्दी के हाल...

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा दर्ज किया गया, जिसमें 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नारनौल क्षेत्र में सबसे ठंडा रहा. हरियाणा के हिसार में कड़ाके की ठंड दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 6 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 3.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बठिंडा और राजस्थान के बीकानेर में विजिबिलिटी शून्य रही, जबकि अंबाला, हिसार, अमृतसर, पटियाला, गंगानगर, चूरू और बरेली में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर और नीचे रह गई. अगले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.

जानिए कोहरे की कैटेगरी...

आईएमडी के अनुसार, 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है. 51 और 200 मीटर 'घना', 201 और 500 'मध्यम' और 501 और 1,000 'shallow' होता है. मैदानी इलाकों में यदि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है तो आईएमडी शीतलहर की घोषणा करता है. शीतलहर की भी घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो. 'गंभीर' शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement