scorecardresearch
 

Weather Update: दिल्ली में आज भी होगी बारिश? पढ़ें IMD का अपडेट, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

IMD Weather: देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गई. हालांकि, आज यानी सोमवार को आसमान साफ रहा. दिल्ली के अलावा, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो अब बारिश की गतिविधियों से राहत मिल सकती है. यहां पढ़िए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपेडट.

Advertisement
X
बारिश का अनुमान (फाइल-AFP)
बारिश का अनुमान (फाइल-AFP)

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हो रही है. वहीं , पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो 31 जनवरी से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. मौसम विभाग की मानें तो 31 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. 

Advertisement

तेज हवाएं करेंगी परेशान
मौसम विभाग की मानें तो बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी, लेकिन उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. तेज हवाओं का ये सिलसिला 1 फरवरी तक जारी रहने वाला है. 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 31 जनवरी को दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. 

Delhi Weather Update
 Delhi Weather Update

जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन का खतरा
जम्मू और कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में समुद्र तल से 2500 मीटर ऊपर उच्च खतरे के स्तर के साथ हिमस्खलन होने की संभावना है. वहीं, बांदीपोर, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम और रामबन जिलों में 1500 से 2500 मीटर से ऊपर मध्यम खतरे के स्तर का हिमस्खलन होने की संभावना है. 

Advertisement

पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. आज यानी 30 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी देखने को मिली. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई. खराब मौसम के चलते कम से कम 484 सड़कों को बंद करना पड़ा, जिससे यातायात पर भारी असर पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में शुक्रावर तूफान के साथ गरज और बारिश देखने को मिल सकती है. 

उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके में भी बर्फबारी देखने को मिली. हालांकि, मंगलवार यानी 31 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है. गढ़वाल के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फ की मोटी चादर देखने को मिली, जबकि इसके निचले इलाकों, जिसमें धंसाव प्रभावित जोशीमठ भी शामिल है, में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. 

इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में कल यानी 31 जनवरी को गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, 1 फरवरी को तमिलनमाडु के सुदूर इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के कई इलाकों में भी में बारिश देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement