देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली और यूपी के कई जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में इस गर्मी के सीजन में पहली बार 18 मई को लू चलने का अनुमान है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 और 19 मई को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में इस सप्ताह दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस गर्मी के सीजन में पहली बार 18 मई को लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते भीषण गर्मी पड़ेगी और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा और चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में 18 और 19 मई को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लखनऊ में दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह लखनऊ का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
यूपी के इन जिलों में सताएगी लू
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा में 17 से 19 मई, अलीगढ़ में 18 मई, अयोध्या में 18 और 19 मई, आजमगढ़ में 18 और 19 मई, बागपत में 18 मई, बलिया में 18 और 19 मई, बांदा में 17 से 19 मई, बाराबंकी में 18 और 19 मई, भदौही में 18 और 19 मई, चित्रकूट में 17 से 19 मई, इटावा में 17 से 19 मई, गाजियाबाद में 18 मई, गाजीपुर में 18 और 19 मई, गोरखपुर में 18 और 19 मई, हमीरपुर में 17 से 19 मई, झांसी में 17 से 19 मई, कानपुर में 18 और 19 मई, नोएडा में 18 मई, प्रयागराज में 17 से 19 मई और वाराणसी में 18 और 19 मई को लू चलने की आशंका है.