देशभर के कई राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. हालांकि, अभी देश के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली से मॉनसून लौट चुका है. वहीं यूपी से भी अगले 3 से 4 दिनों में मॉनसून विदा होने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून वापसी की अक्ष रेखा मध्य नेपाल से उत्तर प्रदेश के नौतनवा, सुल्तानपुर, मध्य प्रदेश के पन्ना, नर्मदापुरम, खरगौन, महाराष्ट्र के नंदुरबार एवं गुजरात के नवसारी होते हुए अरब सागर तक जा रही है.
धीरे-धीरे विदा हो रहा मॉनसून
दिल्ली का मौसम
दिल्ली से मॉनसून लौट चुका है, जिसकी वजह से इन दिनों राजधानी में लोग उमस भरी गर्मी और कड़ी धूप से परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं है. हालांकि, इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और तेज हवाएं चल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
लखनऊ के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश से अगले 3-4 दिनों में मॉनसून की विदाई संभव है. इसी बीच यूपी के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. लखनऊ में 8 अक्टूबर को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून की विदाई लेते-लेते एक बार फिर से यूपी के पूर्वी हिस्से को भिगो सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बिहार में बाढ़ का कहर
बिहार में कई नदियां लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक और गंगा नदी का बहाव तेज है. नदी किनारे वाले इलाके बाढ़ में हैं. राज्य प्रशासन ने बताया कि 38 में 30 जिलों में बाढ़ है. 45 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. प्रशासन के मुताबिक, बाढ़ से जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर के नाम हैं.
क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि अभी भारत में मौसम की परिस्थितियों थोड़ी बदली हुई है. आंध्र प्रदेश के तट, बांग्लादेश के पूर्वी तट, अरुणाचल प्रदेश-असम की सीमा और उत्तर पश्चिमी भारत की सीमा पर एक साथ चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन का सिस्टम बना हुआ है. इसके वजह से उनके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है.
लेकिन, धीरे-धीरे यहां बारिश में कमी आएगी. आज यानी 6 अक्टूबर को कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के अधिकांश भाग, तमिलनाडु, केरल और उत्तर पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से पश्चिम बंगाल बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड में गरज तड़प के साथ भारी बारिश की संभावना है.