scorecardresearch
 

Delhi Weather: दशहरे पर बदला मौसम का मिजाज! दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

दशहरे के दिन मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. दिल्लीवालों को रात और सुबह-सुबह हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम पर क्या है IMD का लेटेस्ट अपडेट.

Advertisement
X

Delhi Weather: दशहरे के दिन दिल्ली का मौसम बदला-बदला सा नजर आ रहा है.  मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. शनिवार को भी तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. हालांकि, 13 से 17 अक्टूबर के बीच तापमान थोड़ा स्थिर रह सकता है.

Advertisement

दिल्ली का तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है, जो सामान्य से एक या दो डिग्री कम है. सफदरजंग और पालम स्थित बेस ऑब्जर्वेटरी में इस सीजन का पहला 20°C दर्ज किया गया है. लोधी रोड और आया नगर के मौसम कार्यालयों में क्रमशः 18.4°C और 18.2°C तापमान दर्ज किया गया, जबकि रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 15.7°C था, जो कि सर्दियों की हल्की ठंडक का संकेत है. 

जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 12 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज की जाएगी. इन दिनों ज्यादातर आसमान साफ रहेगा और कभी-कभी बादल छाए रहेंगे. सुबह और रात के समय ठंड और दिन में गर्मी रहेगी. अगले 7-10 दिनों तक दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा.

आने वाले 4-5 दिनों तक पहाड़ों में भी कोई सक्रियता नहीं होगी. पहाड़ों की ढलानों से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाएं अगले कुछ दिनों में पारा 1-2 डिग्री तक कम कर सकती हैं. शाम, रात और सुबह के समय हल्की ठंडक के साथ हल्की हवा भी महसूस होगी. दिन के दौरान कोई उमस नहीं होगी और दोपहर के समय हल्की गर्मी का अहसास हो सकता है.

Advertisement

अगले हफ्ते दिल्ली का तापमान
अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का दिन का तापमान 33°-34°C और सुबह का न्यूनतम तापमान 19°-20°C के बीच रहने की संभावना है. अगले हफ्ते के मध्य तक सुबह के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. बंगाल की खाड़ी से एक पोस्ट-मानसून सिस्टम दक्षिण भारत से लेकर कोंकण तट तक पहुंचेगा, जो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हवा की दिशा बदल देगा. 17 से 20 अक्टूबर के बीच ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर कुछ समय के लिए रुक सकता है, जिससे नमी का स्तर बढ़ सकता है और दोपहर गर्म और थोड़ी उमस भरी हो सकती है. हालांकि, अक्टूबर में दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है.

 

Delhi Weather


कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
बीओबी में नया निम्न दबाव क्षेत्र 13 अक्टूबर को बन सकता है. जिसका असर तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों पर होगा. दक्षिण भारत को अगले सप्ताह तक तेज मौसम गतिविधियों के लिए अलर्ट रहने की आवश्यकता है. अरब सागर में बने दबाव क्षेत्र के चलते कोंकण-गोवा तट पर बारिश का दौर जारी है. मुंबई सहित तटीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में मध्यम वर्षा हो सकती है. यह पोस्ट मानसून की पहली मौसमी प्रणाली है. इस समय भारत के दोनों और के समुद्र सक्रिय हो चुके हैं. बंगाल की खाड़ी में गहरा नाम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो जल्दी ही डिप्रेशन बन जाएगा.

Advertisement

इसके प्रभाव से अब गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई भागों में तेज बारिश हो सकती है. इसका साथ ही तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे के दौरान, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश संभव है.

Rainfall Warning : 12th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 12th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #kerala #Tamilnadu #karnataka #Maharashtra #Gujarat #ArunachalPradesh @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive @KeralaSDMA @tnsdmapic.twitter.com/xVvfvPl9XU

— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 11, 2024

Live TV

Advertisement
Advertisement