scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली में आज भी बारिश, राजस्थान में बरसात ने तोड़ा 105 साल का रिकॉर्ड, जानें देशभर का मौसम

देश के अधिकतर इलाकों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम समेत कई शहरों में बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली रहेगी. वहीं, अगर लू की बात करें तो विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अभी हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है.

Advertisement
X
Delhi Rains Update (Pic Credit: PTI)
Delhi Rains Update (Pic Credit: PTI)

देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं आफत वाली बारिश हो रही है तो कहीं, धूप और भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यूपी-बिहार जैसे राज्यों में भीषण गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं. वहीं, सिक्किम, असम, राजस्थान में बारिश से हाहाकार है. अगर देश की राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो यहां भी सोमवार को हुई बारिश के बाद गर्मी से हल्की राहत है. हालांकि, मंगलवार को धूप और बादल की आंखमिचौली देखने को मिली. वहीं, आज यानी बुधवार को भी बूंदाबांदी एवं हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

राजस्थान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में पहली बार मॉनसून से पहले बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात बिपरजॉय के चलते अजमेर में हुई बारिश ने पिछले 105 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजस्थान के बाड़मेर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में हुई बारिश से बाढ़ के हालात हैं.

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली को 26 जून तक भीषण गर्मी से राहत रहेगी. इन दिनों बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

Advertisement

दिल्ली में बारिश की संभावना

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
यूपी की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापपमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में भी मौसम का मिजाज 26 जून तक बदला हुआ रह सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी, लेकिन आसमान में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पूर्वोत्तर राजस्थान, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ,  केरल, तमिलनाडु और उत्तर पूर्व बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में छत्तीसगढ़, विदर्भ और जम्मू कश्मीर में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. वहीं, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति रह सकती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement