scorecardresearch
 

IMD Alert: उत्तराखंड में हिमस्खलन का अलर्ट, इन राज्यों में होगी भारी बारिश! जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है. उत्तराखंड में चार जिलों को लेकर हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Avalanche alert for Uttarakhand (File Photo)
Avalanche alert for Uttarakhand (File Photo)

Weather Forecast, IMD Update: देशभर का मौसम तेजी से करवट लेता नजर आ रहा है. उत्तर भारत में फरवरी की शुरुआत के साथ ही तापमान में बढ़त देखी जा रही है. आने वाले दिनों में भी ये स्थिति जारी रहने वाली है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, शीतलहर की वापसी की उम्मीद नहीं जताई जा रही है और मध्य भारत में अब लगातार तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. यानी ये कहा जा सकता है कि ठंड की वापसी शुरू हो गई है. हालांकि पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है. उत्तराखंड में चार जिलों को लेकर हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

हिमस्खलन होने की संभावना

स्काईमेट के मुातबिक, आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में चार जिलों को लेकर हिमस्खलन का भी अलर्ट जारी किया है. यहां चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की संभावना है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि हिमपात की लगातार निगरानी की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि हिमस्खलन की कई वजहें होती हैं. ताजा बर्फबारी भी इसका एक कारण हो सकता है. बता दें कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच गया है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है.

दिल्ली के मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली के मौसम से अब सर्दियों की विदाई देखने को मिल रही है. अगले एक हफ्ते तक यहां आसमान साफ रहने का अनुमान और तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. आज के मौसम की बात करें तो 3 जनवरी को आसमान साफ देखा जाएगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. हालांकि कल (4 फरवरी) तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

Advertisement
Delhi weather update

उत्तर प्रदेश का मौसम

दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां तापमान में बढ़त जारी है लेकिन कोहरे के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में अगले एक हफ्ते तब कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, आज यानी 3 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हफ्ते के आखिरी तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच सकता है.

मध्य भारत के तापमान में बढ़त

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, फरवरी के महीने में प्रवेश करने के साथ, मध्य भारत में मौसम की अच्छी स्थिति की उम्मीद है. यह मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर लागू होता है. पश्चिमी हिमालय पर कोई प्रणाली मौजूद नहीं होने और एक प्रेरित निम्न की उपस्थिति भी नहीं होने के कारण, आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. इन इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. अगले 4-5 दिनों में, कई हिस्सों में 3-4 डिग्री की वृद्धि देखी जा सकती है और उत्तर से क्षेत्र जितने दूर होंगे, तापमान में उतनी ही अधिक वृद्धि होगी.

इन इलाकों में भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन 2 फरवरी  की सुबह बट्टिकलोआ और त्रिंकोमाली के बीच श्रीलंका को पार कर गया. 3 फरवरी की सुबह ये श्रीलंका से होते हुए कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी की ओर बढ़ेगा. इसका असर तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में देखा जा सकता है, यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है और तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. यहां तेज बारिश के चलते कल कई इलाकों में स्कूल बंद रहे. अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement