उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का सितम जारी है. ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं. वहीं, सुबह के वक्त कोहरे के चलते सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड धीमी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 10 जनवरी तक उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.
इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 10 से 14 जनवरी तक सुबह के वक्त कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, जम्मू में 10 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलेगा. साथ ही, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा में 10 और 11 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलेगा. बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में 10 से 12 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा.
इन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 10 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 10 जनवरी के बाद इन राज्यों को कोल्ड डे की स्थिति से थोड़ी राहत मिल सकती है.
दिल्ली में भी कोल्ड डे
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिलेगी. वहीं, आनेवाले दिनों में नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगी.
हरियाणा का हाल
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा के गुरुग्राम में कल यानी 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल गुरुग्राम में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा और दिन के वक्त आसमान में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो 11 जनवरी से गुरुग्राम में आसमान साफ रहेगा.