scorecardresearch
 

44-45 डिग्री छोड़िए जब भारत में 51 डिग्री पहुंच गया था तापमान, जानिए कब और कहां बना था रिकॉर्ड

Weather Update and Heatwave Alert: उत्तर भारत के सभी राज्यों में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. IMD का कहना है कि इस सप्ताह उत्तर-पश्चिम राज्यों के कई हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है.

Advertisement
X
Heatwave alert and hot summer record
Heatwave alert and hot summer record

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. साथ ही लू एवं हीटवेव का कहर ऐसा है कि लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. दिन-रात हीटवेव और लू के थपेड़े के कारण लोग घरों में रहने पर मजबूर हैं. IMD की मानें तो दिल्ली, यूपी से राजस्थान तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD)ने अभी भारत के उत्तर-पश्चिम में और गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. 

Advertisement

गर्मी में लोगों को घरों से बाहर निकलना दुश्वार

ऐसा पहली बार नहीं है कि पारा इतना हाई पहुंचा हो. मौसम विभाग (IMD) के रिकॉर्ड के मुताबिक, राजस्थान के फलोदी में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. जहां तापमान 46 डिग्री के पार बना हुआ है. फलोदी प्रदेश का दूसरा सबसे अधिक गर्म शहर है. जहां रात को भी तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. भीषण गर्मी में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

2016 में 51 डिग्री पहुंचा था तापमान

19 मई 2016 को फलोदी का तापमान 51.0 °C तक पहुंच गया था, जो दुनिया के सबसे गर्म देशों की लिस्ट में शामिल था. अब एक बार फिर फलोदी में 19 मई 2016 जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं, जहां रिकॉर्डतोड़ गर्मी और अधिकतम तापमान दर्ज किया जा रहा है. 

Advertisement

गुजरात में 47 डिग्री का टॉर्चर, अहमदाबाद से सौराष्ट्र तक हीटवेव का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
 

बता दें कि सबसे गर्म शहरों की फेरहिस्त में टॉप पर आने के छह साल बाद फलोदी शहर में थर्मामीटर का मॉड्यूल स्मारक लगाया गया, जो वर्तमान में इंडिया व एशिया बुक में सबसे बड़े 12 फीट के थर्मामीटर के वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस स्मारक को न्यूनतम, सामान्य व अधिकतम तापमान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बनाया गया था.

4 दिन हीटवेव का रेड अलर्ट

IMD ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अभी अगले 4 दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू की चेतावनी है. वहीं, राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है. गुजरात के अधितकर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार है. वहीं, फालोद में तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है.

50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को अभी गर्मी एवं हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आने वाले दिनों में पूर्वी और मध्य भारत में हीट वेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. राजस्थान के कई इलाकों में 2 से 3 डिग्री तक पारा और चढ़ने की संभावना है. ऐसे में कई इलाकों में 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान के पहुंचने का अनुमान है.

Live TV

Advertisement
Advertisement