Tamilnadu Rain and Flood Updates: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में देर रात से भारी बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी है, जिससे हालात बिगड़ गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है. जिसके चलते यातायात भी प्रभावित है. अधिकारियों ने चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ को बैकअप पर रखा गया है. वहीं, भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण शिक्षा विभाग ने प्रभावित जिलों के स्कूलो-कॉलेजों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है.
Extremely heavy rainfall has been recorded in Chennai city today due to a cyclonic circulation. Heavy rainfall expected in coastal areas of Andhra Pradesh and Tamil Nadu from 9-11th November due to northeast monsoon: RK Jenamani, IMD-Delhi pic.twitter.com/p64xYghxgN
— ANI (@ANI) November 7, 2021
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के चेम्बरमबक्कम और पुझल जलाशयों को भारी जलभराव के कारण खोला जाएगा. राज्य जल संसाधन अधिकारियों ने कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के जिलाधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
Chennai: Tamil Nadu CM MK Stalin visits & inspects rain-affected areas of Perambur Barracks road, Otteri bridge, and Padi. pic.twitter.com/X1u8modUs8
— ANI (@ANI) November 7, 2021
बता दें कि चेन्नई और कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. चेन्नई के कोरातुर, पेरंबूर, अन्ना सलाई, टी नगर, गिंडी, अडयार, पेरुंगुडी, ओएमआर सहित चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
Tamil Nadu | Severe waterlogging in MMDA colony following heavy rainfall in Chennai
— ANI (@ANI) November 7, 2021
IMD predicts 'moderate' rain in the city till 11th November pic.twitter.com/gA35s3yak9
मौसम विभाग के मुताबिक बेमौसम बारिश पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण हो रही है. विभाग ने बताया कि सुमात्रा तट से दूर दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण तटों से जुड़े राज्यों में बारिश की संभावना है.
#WATCH तमिलनाडु: चेन्नई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया। pic.twitter.com/dPsZmPV11p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2021
आईएमडी के अनुसार, 11 से 12 नवंबर के बीच उत्तरी तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (Heavy to Very heavy Rain) होने की संभावना है. मुछआरों को 10 नवंबर से 11 के बीच तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों से दूर रहने और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में इस तरह के किसी भी उद्यम को न करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा जो मछुआरे पहले से ही समुद्र में हैं, उन्हें 9 नवंबर तक तट पर लौटने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें -