scorecardresearch
 

Weather Today: मॉनसून पर ब्रेक लगने से बारिश में आई कमी, देश के कई राज्यों में बढ़ी उमस, जानें आज का मौसम

देश में मॉनसून की बारिश पर ब्रेक लग चुका है. हालांकि, कई राज्यों में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल, आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Weather Update Today: मौसम की जानकारी
Weather Update Today: मौसम की जानकारी

देश में मॉनसून कमजोर होने की वजह से बारिश पर भी ब्रेक लग गया है. पिछले कुछ दिनों सें उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसके चलते उमस में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में छिटपुट बारिश की स्थिति दर्ज की जा सकती है. उत्तर प्रायदीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आने वाले 5 दिनों में तेज बारिश की चेतावनी है.

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 04 सितंबर को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहने और तेज धूप की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 सितंबर को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मॉनसून की स्थिति

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के हिस्सों पर बना हुआ है, जो मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. 3 सितंबर के आस-पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज मौसम एकदम साफ रहेगा.

अगले 24 घंटे मौसम का हाल.

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल, आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिणी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है.


 

Advertisement
Advertisement