बंगाल की खाड़ी से पनपा चक्रवाती तूफान 'मोका' कमजोर पड़ गया है. चक्रवाती तूफान मोका ने रविवार, 14 मई को बांग्लादेश और म्यांमार तट को पार कर लिया है. तूफान का लैंडफॉल से पहले कई स्थानों पर तेज हवाएं एवं बारिश देखने को मिली. हालांकि, चक्रवाती तूफान के कारण बंगाल एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ज्यादा प्रभावित नहीं हुए. हालांकि, दोनों राज्यों में पिछले कुछ दिनों से ज्यादा बारिश दर्ज की जा रही है.
वहीं, उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो दिल्ली समेत उत्तर-मध्य भारत के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 15 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ी गर्मी
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही हाल है. लखनऊ में आज, 15 मई को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज मध्यम से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. पूर्व और दक्षिण असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. समुद्र की स्थिति बांग्लादेश तट, उत्तरी म्यांमार तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर बहुत खराब रहने की संभावना है.
उत्तर भारत में भीषण गर्मी
पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी संभव है. लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. वहीं, दिल्ली और लखनऊ में भी भीषण गर्मी पड़ती नजर आएगी.