पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में कल यानी 29 फरवरी से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो कल से पहाड़ी राज्यों और उत्तर पश्चिम राज्यों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां चालू हो जाएंगी. मौसम की ये गतिविधियां कल यानी गुरुवार की रात से शुरू होंगी और 03 मार्च तक जारी रहेंगी. 01 और 02 मार्च को भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, 03 मार्च को बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है.
क्यों हो रहा मौसम में बदलाव?
मौसम विभाग की मानें तो 29 फरवरी से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इन राज्यों में 03 मार्च तक मौसम की ये गतिविधियां जारी रह सकती हैं. मौसम में ये बदलाव पूर्वोत्तर ईरान से उत्पन्न होने वाले चक्रवाती परिसंचरण के चलते देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो 29 फरवरी से 03 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं, सुदूर इलाकों में भारी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी और कई स्थानों पर ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन राज्यों में बदलेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो 01 मार्च को जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है और 2 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, 02 मार्च को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. स्काईमेट की मानें तो पंजाब में भी 2 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी की मानें तो 1 से 3 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं. 1 मार्च को राजस्थान में, 2 मार्च को हरियाणा और पंजाब में, और 2 और 3 मार्च को उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. यहां एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभव है.