scorecardresearch
 

Dense Fog Alert: घने कोहरे की चपेट में उत्तर प्रदेश, जानें दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

उत्तर भारत के राज्य इन दिनों कोहरे और कोल्ड डे की चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में भी मौसम का यही हाल रहने वाला है. लखनऊ में आज बहुत घना कोहरा रहेगा. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी अपडेट.

Advertisement
X

उत्तर भारत के राज्य इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं. इसी के साथ कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में अभी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा रहने वाला है. वहीं, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घना कोहरा अगले तीन दिनों तक रहेगा. कोल्ड डे की बात करें तो उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. 

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 27 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 05 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में नई दिल्ली में तापमान में मामूली बढ़त देख सकते हैं. 

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज मध्यम कोहरा रहेगा. 

Advertisement

अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज राजस्थान और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इसी के साथ, बिहार के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement