scorecardresearch
 

गर्मी का कहर! मार्च में ही 40 के पार पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के कुछ राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. वहीं, अगर देश की राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो बुधवार को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है.

Advertisement
X
IMD Weather Update
IMD Weather Update

मार्च का महीना खत्म होते-होते देशभर के अधिकतर हिस्सों में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो बीते दिन कुछ राज्यों में हीटवेव का असर भी देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी देश के कुछ राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. कर्नाटक, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, अगर देश की राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो बुधवार को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है.

Advertisement

देश के इन इलाकों में 41 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा
मार्च का महीना खत्म भी नहीं हुआ है और देश के कुछ इलाकों में तापमान 41 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने उन शहरों की लिस्ट जारी की है जहां 27 मार्च, 2024 को तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा गया था. 

अलग-अलग शहरों में कितना दर्ज किया गया तापमान

राजस्थान में गर्मी करने लगी परेशान
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बुधवार को पारा बढ़ गया और फलोदी जिले में राज्य का सबसे गर्म तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके बाद, तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

Advertisement

राजस्थान में बदलेगा मौसम
राजस्थान में 29 और 30 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो 29 और 30 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में आज और कल यानी 29 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. वहीं, सौराष्ट्र और कच्छ में आज यानी 28 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव देखने को मिलेगी. 

नई दिल्ली में बदलेगा मौसम? 
मौसम वैज्ञानिक और स्थानीय मौसम कार्यालय के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "बुधवार को राजधानी में साल सबसे गर्म दिन रहा, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने और दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के कारण गर्मी महसूस नहीं हुई." उन्होंने कहा कि अप्रैल में राष्ट्रीय राजधानी में तापमान बढ़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 30 मार्च तक नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement