उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम बदलने वाला है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कुछ मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल यानी 09 से 11 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्य इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी के साथ, अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम, खराब विजिबिलिटी और अन्य आवश्यक सेवाओं में परेशानी आ सकती है. वहीं, निचली और मध्य पहाड़ियों में बिजली और संचार सुविधाओं संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ, नई दिल्ली और राजस्थान में भी मौसम बदल सकता है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो 9 और 10 तारीख के आस-पास राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, नई दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी और बारिश देखने को मिल सकती है. नई दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की मार झेल रही है. ऐसे में बारिश इस राज्य के लिए राहत बनकर बरस सकती है.
नई दिल्ली में बारिश कब?
मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 09 नवंबर को तो बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, 10 नवंबर को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. कल की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल नई दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और दिन के वक्त आसमान में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 10 नवंबर को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 रह सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में 10 तारीख को बादलों का डेरा रहेगा और बारिश होगी.
दिवाली के बाद दिखेगा कोहरे का सितम, बढ़ जाएगी ठंड! मौसम पर जानिए IMD की भविष्यवाणी
दो दिन तक गंभीर स्तर पर रहेगा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले 2 दिन गंभीर श्रेणी में रहेगा. हालांकि, उसके बाद उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी जिससे वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.