IMD Weather Update, Mausam Latest Updates: मई का महीना खत्म होते-होते देश के कई हिस्सों में हीटवेव की शुरुआत हो गई है. वहीं, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 29 मार्च और 30 मार्च को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में ये बदलाव देखने को मिलेगा.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, इन दो राज्यों में 29 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, मौसम विभाग ने 29 और 30 मार्च के लिए हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में 29 से 30 मार्च के बीच ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी के साथ, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में 30 मार्च को ओलावृष्टि देखने को मिलेगी. मौसम में इस बदलाव से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी में भी मौसम बदलेगा और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में 29 मार्च को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में कल हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 मार्च को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 30 मार्च को भी नई दिल्ली बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.