दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी चरम पर है. मौसमी पारा कई जगह पर 45 के पार हो चुका है. दिल्ली का पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में लू का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
देशभर में सबसे गर्म दिल्ली
भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग छाते का सहारा ले रहे हैं तो कई भरी गर्मी से गन्ने का जूस पीकर काम चला रहा हैं. ऐसी ही भीषण गर्मी राजस्थान में पड़ रही है, जहां कई इलाकों में तो पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है और इस प्रचंड गर्मी से जंगलों में आग लग रही है. उत्तराखंड के बाद अब राजस्थान के जंगलों में भी गर्मी का रौद्र रूप देखा जा सकता है. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, कोटा और गंगानगर से भी अधिक गर्म है. आमतौर पर ये देश के सबसे गर्म क्षेत्र हैं.
यह भी पढ़ें: बरसती आग और लू के थपेड़ों से ऐसे करें खुद की हिफाजत
दिल्ली के नजफगढ़ में 47 के पार तापमान
आईएमडी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई को नजफगढ़ में 47.8°C, मुंगेशपुर में 47.7°C, पीतमपुरा में 47°C दर्ज किया गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और गुजरात में भी तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.
देशभर के इन इलाकों में 45 के पार पारा
दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा तापमान (47.7) यूपी के आगरा में मापा गया है. इसके बाद मध्य प्रदेश के दातिया (47.5) और फिर राजस्थान के गंगानगर (46.7) में देखा गया. पंजाब के बठिंडा में 46.4 दर्ज हुआ.