scorecardresearch
 

मौसम पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का साया... कहीं बर्फबारी, कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का सितम, जानें कब कम होगी सर्दी?

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त तीन पक्षिमी विक्षोभ एक्टिव हैं जिनके असर से पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
X
Snowfall in hilly regions
Snowfall in hilly regions

IMD Weather Update, Western Disturbance: उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां भी देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में अभी और बर्फबारी, सर्दी और कोहरे का सितम देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तीन पश्चिमी विक्षोभों की सक्रीय होने की वजह से मौसम का ये मिजाज देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभों के चलते बारिश, बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी 2024 तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है. वहीं, अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभों की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश तथा बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है. 

पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षभों के चलते हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका भी है. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में  ओलावृष्टि हो सकती है.  

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में कोहरा
मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में तापमान के गिरने से ठंड बनी रहेगी. इनमें बिहार भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के हिस्सों में भी सर्दी का प्रकोप रहेगा. बारिश की वजह से अगले पांच दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर से राहत मिलेगी. देश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान कोहरे से छुटकारा नहीं मिलेगा. उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके को घने से बहुत घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा. उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में भी कोहरा रहेगा.

खत्म हुआ पहाड़ों का सूखा
इस सर्दी में उत्तरी पहाड़ों पर अभी तक बर्फबारी नहीं हुई थी जिस कारण उत्तर भारत के सभी पहाड़ी राज्यों में लगभग 100% की बड़ी कमी दर्ज की गई है. पिछले रविवार को मध्य और ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी की गतिविधि शुरू हुई. साथ ही निचली पहाड़ियों पर भी हल्की बारिश हुई. पहाड़ों पर आज यानी 30 जनवरी को बर्फबारी और बारिश का प्रसार और तीव्रता बढ़ेगी. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पहला पश्चिमी विक्षोभ आ चुका है जिसके प्रभाव से बारिश-बर्फबारी शुरू हो चुकी है. अगले दो दिनों में इसकी तीव्रता और प्रसार बढ़ेगा. बारिश और बर्फबारी के कल यानि 31 जनवरी को चरण पर होने की संभावना है. कल श्रीनगर, पटनीटॉप, मनाली, शिमला और डलहौजी जैसे सभी लोकप्रिय रिसॉर्ट्स में सीजन की पहली बर्फबारी होगी. 

Advertisement

दूसरे पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां 03 फरवरी और 04 फरवरी को शुरू होंगी. हालांकि, पहले की तुलना में कम तीव्रता के साथ. दूसरे पश्चिमी विक्षोभ का शेष प्रभाव 05 फरवरी को देखा जाएगा, बाद में पर्वत श्रृंखलाओं में मौसम की तेज गतिविधि शुरू हो जाएंगी. मौसम गतिविधि की व्यापक और महत्वपूर्ण मंजूरी 08 फरवरी 2024 के आसपास होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement