scorecardresearch
 

Weather Today: मॉनसून की बारिश पर लगा ब्रेक! दिल्ली में लौटी उमस और गर्मी, जानें देशभर के मौसम का हाल

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से बारिश गायब है, जिसकी वजह से देश की राजधानी में एक बार फिर उमस और गर्मी देखने को मिल रही है. यहां के तापमान में भी इजाफा हुआ है. आइये जानते हैं, देश भर के मौसम पर क्या है ताजा अपडेट.

Advertisement
X
Delhi Weather
Delhi Weather

देश के अधिकतर राज्यों में अब मॉनसून की बारिश खत्म होने को है. हालांकि, बारिश ने जाते-जाते जमकर कहर बरपाया है. गुजरात, यूपी से लेकर बिहार तक जमकर बारिश हुई लेकिन अब ये दौर थमता नजर आ रहा है. कुछ राज्यों में अभी थोड़ी बारिश देखी जा सकती है. वहीं, बारिश के जाते ही देश की राजधानी दिल्ली फिर उमस और गर्मी से जूझने लगी है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से बारिश गायब है, जिसकी वजह से देश की राजधानी एक बार फिर से उमस और गर्मी से परेशान है. यहां के तापमान में भी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, 5 अक्टूबर से राष्ट्रीय राजधानी का मौसम फिर से बदल सकता है. 5 अक्टूबर के बाद दिल्ली में फिर से बादल छाने की उम्मीद है और बारिश की संभावना बन रही है.

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

Delhi weather update

UP-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों और बिहार में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं. बिहार में हालात और भी बद्तर हैं. यहां के कई जिले पूरी तरह जलमग्न हैं. मौसम विभाग की माने तो आज से हालात कुछ बेहतर हो सकते हैं लेकिन 4 अक्टूबर से एक बार फिर अच्छी बारिश देखी जा सकती है. हालांकि, यूपी के कुछ इलाकों में हफ्तेभर हल्की बारिश जारी रहने के आसार हैं.

Advertisement

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गुजरात, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, विदर्भ, मराठवाड़ा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

Live TV

Advertisement
Advertisement