scorecardresearch
 

Weather Update: झारखंड से मध्य प्रदेश तक बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Rainfall Update: मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 21-22 अगस्त को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर के अधिकतर हिस्सों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में अगले 3 से 4 दिन तक हल्की और मध्यम बारिश देखी जा सकती है.

Advertisement
X
Weather update
Weather update

Weather Forecast: देश के कई हिस्सो में इन दिनों जबर्दस्त बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बुरा हाल है. कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति है तो लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. इलके अलावा राजस्थान एवं कश्मीर में भी भारी बारिश (Heavy Rainfall) से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

Advertisement

राजस्थान में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना है. जो अब और तेज होकर गहरे दबाव में बदल सकता है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 1-2 दिनों में यह दबाव का क्षेत्र ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है.  इसके असर से पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 21-22 अगस्त को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर के अधिकतर हिस्सों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, जोधपुर, बीकानेर में भी 21-22 अगस्त से बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और 23 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.

प्रमुख शहरों का तापमान

Advertisement
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 27.0 33.0
श्रीनगर 19.0 28.0
अहमदाबाद 26.0 33.0
भोपाल 23.0 28.0
चंडीगढ़ 26.0 34.0
देहरादून 23.0 31.0
जयपुर 25.0 31.0
शिमला 19.0 27.0
मुंबई 24.0 29.0
लखनऊ 25.0 33.0
गाजियाबाद 24.0 32.0
जम्मू 25.0 31.0
लेह 15.0 28.0
पटना 26.0 33.0

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

झारखंड में भी भारी बारिश 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण झारखंड और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर डीप डिप्रेशन झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता जा रहा है और कमजोर हो रहा है.
अगले 3 दिनों के दौरान प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में कम बारिश जारी रहेगी.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले 3 से 4 दिन तक हल्की और मध्यम बारिश देखी जा सकती है.

अगले 24 घंटे मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. आंतरिक ओडिशा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

पश्चिमी हिमालय और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, गुजरात, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के शेष हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement