scorecardresearch
 

Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देश के मौसम का हाल

IMD Rainfall Alert: देश के कई राज्य इन दिनों भयंकर बारिश की मार झेल रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में भारी तबाही मची है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश से बाढ़ जैसे हालात है. मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 3-4 दिन में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update Today
Weather Update Today

Weather Forecast Today 22 August 2022: देश के कई राज्यों में इन दिनों मूसलाधार बारिश जारी है. उत्तराखंड और हिमाचल में तो भारी बारिश और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है. वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इसके अलावा राजस्थान और झारखंड में भी तेज बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले के ब्यावरा में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते अजनार नदी में उफान आ गया है. अजनार नदी में इतना पानी आ गया कि नदी के पास की कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. कुछ इलाकों में 3-4 फीट तक पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग का मध्य प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है. भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, सागर दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि रीवा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा और देवास जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
 
 

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 27.0 33.0
श्रीनगर 19.0 28.0
अहमदाबाद 27.0 31.0
भोपाल 22.0 29.0
चंडीगढ़ 26.0 35.0
देहरादून 24.0 33.0
जयपुर 24.0 31.0
शिमला 19.0 27.0
मुंबई 24.0 29.0
लखनऊ 27.0 33.0
गाजियाबाद 26.0 32.0
जम्मू 25.0 31.0
लेह 14.0 26.0
पटना 27.0 33.0

दिल्ली के मौसम का हाल

Advertisement

दिल्ली में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले 3 से 4 दिन तक हल्की और मध्यम बारिश देखी जा सकती है.

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

कमजोर होगा मॉनसून

उत्तर पश्चिमी छत्तीसगढ़ और उससे सटे उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश पर गहरे दबाव ने पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा और सप्ताहांत को उसी क्षेत्र में एक अवसाद में बदल दिया है. यह उत्तर मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और अगले 24 घंटों के दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो सकता है.

बिहार के मौसम का हाल

अगले 24 घंटे मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश के साथ छिटपुट बहुत भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

वहीं, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल के ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement