scorecardresearch
 

Weather Today: UP-MP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, क्या महाराष्ट्र को मिलेगी राहत? जानें मौसम पर ताजा अपडेट

महाराष्ट्र में कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं दिल्ली के मौसम में नर्मी है लेकिन इसके अलावा कई राज्यों में बारिश का सिलसिला देखा जा रहा है. आइये जानते हैं, मौसम पर ताजा अपडेट.

Advertisement
X
Weather Today
Weather Today

मॉनसून फिलहाल जाने के मूड में तो नहीं है. महाराष्ट्र में कुछ दिनों से जमकर बादल बरस रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यो में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज, 28 सितंबर को भी कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने लगभाग 10 राज्यों में येलों अलर्ट जारी किया है. लेकिन दिल्ली इससे अछूता है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में इन दिनों नरमी देखने को मिल रही है. हालांकि दोपहर के वक्त धूप से तापमान में इजाफा हो जाता है लेकिन इसमें भी पहले से कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 28 सितंबर तक के लिए हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था. आज भी दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार हैं. तापमान की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

महाराष्ट्र में बारिश पर क्या है अपडेट?

महाराष्ट्र में कुछ दिन से अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है. खासतौर पर मुंबई की बात करें तो यहां आज से बारिश में कमी देखी जाएगी. हालांकि स्काईमेट का कहना है कि मुंबई में अगले हफ्ते से मौसम गतिविधि(बारिश) में काफी कमी आ जाएगी. रविवार से ही मॉनसून की बारिश बहुत कम और हल्की हो जाएगी. हालांकि, यह अभी थोड़ा जल्दी होगा कि मॉनसून की विदाई का अनुमान लगाया जाए. मानसून की विदाई के बारे में अगले हफ्ते में अधिक सटीकता से बताया जा सकता है. मुंबई से मानसून की विदाई आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास होती है और मौजूदा परिस्थितियाँ इस समयरेखा को बनाए रखने के लिए अनुकूल होती दिख रही हैं, लेकिन कुछ मामूली बदलाव हो सकते हैं.

Advertisement

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, बिहार, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में उप-हिमालय के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हरियाणा, पंजाब, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है.

Live TV

Advertisement
Advertisement