उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में आज यानी 29 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज और कल यानी 30 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने देश के कुछ इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. इसी के साथ, विदर्भ में भी औज और कल हीटवेव की स्थिति रहेगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 29 मार्च को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में 30 मार्च को भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में आज गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं चल सकती हैं.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी के साथ, पंजाब, हरियाणा, केरल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. वहीं, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.