देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला अभी जारी ही रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी.
जानिए कब कहां बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी 11 अगस्त से 14 अगस्त तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी 11 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश दर्ज की जाएगी. पंजाब और हरियाणा में 11 से 13 अगस्त के बीच बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. शनिवार और रविवार को नई दिल्ली में दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, आसमान में बादलों का डेरा रहेगा.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा, दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.