scorecardresearch
 

नए साल से पहले पहाड़ों पर बर्फबारी, चंडीगढ़ में बारिश से और बढ़ेगी ठंड! मौसम पर आया ये अपडेट

Mausam Updates: न्यू ईयर से पहले ठंड और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी की भी बात कही है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से ठंड और बढ़ेगी. जानिए मौसम विभाग ने क्या दिया अपडेट.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)

IMD Snowfall, Rain Prediction: उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में बारिश की बात कही है. वहीं, नए साल के मौके पर पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 29 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 

Advertisement

चंडीगढ़ में बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर आज यानी 26 दिसंबर की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में अगले दो दिन न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. 

कश्मीर में माइनस में तापमान
श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान -3.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, पहलगाम में न्यूनतम तापमान -5.7 डिग्री दर्ज किया गया. कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान -3.5 डिग्री दर्ज किया गया. कश्मीर में चिल्ला-कलां का सीजन चल रहा है. 21 दिसंबर से शुरू इस सीजन का अंत 31 जनवरी को होगा. ये 40 दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के सबसे ठंडे दिनों में गिने जाते हैं. 

Advertisement

लद्दाख-कश्मीर में सभी झील, नाले, नदी जम गए हैं. वहीं, पहाड़ों पर भी बर्फ जमी हुई नजर आ रही है. लद्दाख की बात करें तो लेह में न्यूनतम तापमान -13.4 डिग्री दर्ज किया गया. करगिल में न्यूनतम तापमान -10.3 डिग्री दर्ज किया गया. 

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? 
हिमाचल प्रदेश में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल के कल्पा में आज हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल कल्पा में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आज कुल्लू में भी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है. मनाली में न्यूमनतम तापमान शून्य दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. मनाली में भी आज बादल छाए रहेंगे. मलाना में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया. मलाना में आज हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम? 
उत्तराखंड के बद्रीनाथ में आज न्यूनतम तापमान -20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान -14.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज बद्रीनाथ में गरज के साथ हल्की बारिश संभव है. देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. दोपहर के वक्त देहरादून में बादल छाए रह सकते हैं. 

Advertisement

(चंडीगढ़ से मनजीत सहगल और कश्मीर से अशरफ वानी के इनपुट सहित)

 

Advertisement
Advertisement