पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में अपने पति की सुरक्षा और सेहत को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उनका आरोप है कि इमरान खान को अस्वच्छ परिस्थितियों में रखा जा रहा है और उन्हें दूषित भोजन दिया जा रहा है. उनका दावा है कि हाल ही में हुई मुलाकात के दौरान वह दुबले-पतले दिखाई दिए और उन्हें अपने बालों से कीड़े निकालने पड़े.
बुशरा को इमरान खान की जान का डर है, उन्होंने पिछली घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें कथित तौर पर जहर दिया गया था और उनपर जानलेवा हमला हुआ था. उनका कहना है कि जहर की जांच के लिए उनके कानूनी अनुरोध पर अदालत ने ध्यान नहीं दिया है.
बुशरा ने दोषी अपराधियों की तुलना में राजनीतिक कैदियों के साथ अलग व्यवहार की भी आलोचना की है, उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है जबकि इमरान खान बुनियादी सुविधाओं के बिना भी संघर्ष कर रहे हैं.
बुशरा बीबी का दावा- उनकी जान को भी खतरा
जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में बुशरा बीबी ने कहा कि उनकी जान को भी खतरा है. बुशरा के भोजन में टॉयलेट क्लीनर मिलाए जाने के दावे और अधिकारियों के खिलाफ उनके आरोपों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि इसका प्रूफ नहीं है लेकिन दावा सच है. उन्होंने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं. इस बीच इमरान खान ने उन्हें रोकने की कोशिश की और कहा, "सेंसर मीडिया आपकी बात को टेलिकास्ट नहीं करेगी."
बुशरा बीबी फिलहाल जेल में बंद हैं
बुशरा बीबी तोशाखाना केस के संबंध में जेल में हैं. हालांकि, कोर्ट ने गैर-इस्लामिक शादी से संबंधित मामले में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है. इस्लाम में नियम है कि कोई भी महिला अपने तलाक और पति की मौत के बाद चार महीने की इद्दत की समय-सीमा पूरा करने से पहले शादी नहीं कर सकती. बुशरा बीबी पर आरोप था कि उन्होंने यह समय-सीमा पूरी किए बगैर ही इमरान खान से शादी कर ली थी.
इमरान खान रावलपिंडी जेल में बंद हैं
इमरान खान पिछले साल अगस्त में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद से रावलपिंडी की हाई सिक्योरिटी वाली अदियाला जेल में बंद हैं. उन पर 200 से अधिक मामले दर्ज हैं और उनमें से कुछ में उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है. कुछ मामलों में उन्हें जमानत भी मिल चुकी है.