तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल के टॉयलेट में नवजात बच्चे की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई. घटना तिरुवेरुम्बुर के पास कट्टूर इलाके के एक सरकारी स्कूल की है जहां शौचालय के अंदर कुछ ही घंटे पहले पैदा हुए नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया.
आदि द्रविड़ एचआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने इसको लेकर 7 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई है. स्कूल के टॉयलेट में नवजात बच्चे की होने की जानकारी स्कूल प्रशासन को उस वक्त हुई जब सफाई कर्मचारी शांता शौचालय साफ करने पहुंची.
शांता को टॉयलेट में एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़का) मिला, जो खून से लथपथ था. टॉयलेट में नवजात के मिलने के बाद उसे त्रिची के स्थानीय अस्पताल में भेजा गया जहां डॉक्टर ने शिशु को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं बच्चे का जन्म स्कूल परिसर के शौचालय में तो नहीं हुआ? या किसी ने नवजात शिशु को स्कूल के शौचालय में फेंक तो नहीं दिया? पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है.
इस बीच, मौके से सुराग हासिल करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी स्कूल में बुलाया गया जहां उन्होंने जांच कर सैंपल इकट्ठा किया.