आईटी सिटी बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. निचले इलाकों में लोगों की मदद के लिए बोट चलाई जा रही है. इस बीच सड़कें पानी में डूब जाने के कारण शहर के सिद्धपुरा इलाके में एक हादसा हो गया. यहां बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजर रही स्कूटी सवाल 23 वर्षीय युवती अकिला की करंट लगने से मौत हो गई.
अकिला के परिवार वालों ने इस मामले में महादेवपुरा में BESCOM (बेंगलुरु इलेक्ट्रिकल सप्लाई कंपनी लिमिटेड) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि BESCOM और नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मौत हुई है. सवाल यह है कि आखिर अकिला की मौत का जिम्मेदार कौन है?
हर गली में एक लाइनमैन तैनात करता है BESCOM
अकिला के परिवार ने BESCOM के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जहां युवती की मौत हुई वहां बिजली के पोल पर नंगे केबल मिले. BESCOM ने हर गली के लिए एक लाइन मैन को जिम्मेदारी दे रखी है. वह बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जिम्मेदार होता है. वह BESCOM के सहायक अभियंता को रिपोर्ट करता है.
बिजली के पोल का रख रखाव करती है बीबीएमपी
BESCOM बिजली सेवा प्रदाता तो वहीं बिजली के खंभे लगाने से लेकर उसके रखरखाव तक की जिम्मेदारी बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की होती है. चूंकि अकिला को जलजमाव के कारण स्कूटी चला पाने में दिक्कत हो रही थी.
सोमवार रात को अकिला अपनी स्कूटी से ऑफिस से घर लौट रही थी. इसी दौरान अकिला की स्कूटी फिसल गई. उसने खुद को बचाने के लिए पास लगे खंभे का सहारा ले लिया, जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
नियम के मुताबिक बेंगलुरु की हर एक सड़क का रखरखाव बीबीएमपी करती है. हर बीबीएमपी वार्ड के सिविल ठेकेदार अपने वार्ड में सड़कों की मरम्मत करते हैं. सिविल ठेकेदार बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन के संयुक्त आयुक्त को रिपोर्ट करता है, जो इन सभी मुद्दों की निगरानी करते हैं.
BWSSB की है जलजमाव खत्म करने की जिम्मेदारी
बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) की सीवरेज में पानी के प्रवाह की देखरेख करता है. जलजमाव होने की स्थिति में बीडब्ल्यूएसएसबी को इस समस्या का समाधान करना चाहिए और रुकावट को दूर करना चाहिए. हर वार्ड में एक वार्ड इंजीनियर होता है, जो सीवरेज की देखभाल का प्रभारी होता है लेकिन सिद्धपुरा इलाके में जब अकिला जब हादसे का शिकार हुई तो सीवरेज जाम होने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया था.
नगर निगम चुनाव में लगातार हो रही देरी
स्थानीय नगर निगम पार्षद नागरिक निकाय (बीबीएमपी) के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं. ये पार्षद अपने वार्ड के नागरिकों के मुद्दों को उठाते हैं. इस साल बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक के सभी 243 वार्डों में चुनाव होने हैं. कर्नाटक में COVID-19 महामारी के साथ-साथ परिसीमन प्रक्रिया के कारण 2020 से चुनाव नहीं हो पाए हैं.
अप्रैल-मई में भी करंट लगने से हुई थीं मौतें
- अप्रैल में संजय नगर के पास एक 22 वर्षीय युवक पैदल जा रहा था, तभी ऑप्टिक फाइबर केबल के संपर्क में आने से मौत हो गई थी. BESCOM और ऑप्टिक फाइबर केबल सेवा प्रदाता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
- मई में हेब्बल बस स्टैंड के पास एक 30 वर्षीय व्यक्ति की गलती से बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई थी.
पहले भी दूसरों को जिम्मेदार ठहरा चुका है BESCOM
BESCOM ने दोनों ही मामलों में जिम्मेदारी नहीं ली. पहले मामले में उसे ऑप्टिक केबल सेवा प्रदाता को दोषी ठहराया था क्योंकि केबल से करंट निकलने की वजह से उसकी मौत हुई थी. दूसरे मामले में BESCOM ने विज्ञापन होर्डिंग को दोषी ठहराया, जिसने अपने विज्ञापन के लिए अवैध बिजली कनेक्शन लिया था.
बीबीएमपी सभी ऑप्टिक फाइबर केबल विक्रेताओं को शहर भर में केबल लगाने की अनुमति देता है. विक्रेताओं को ही इसे मेनटेन करवाना होता है. बीबीएमपी की कोई जवाबदेही नहीं होती.
वहीं बीबीएमपी बस स्टैंड में सभी विज्ञापन होर्डिंग की अनुमति देता है, लेकिन उन्होंने जगह का रखरखाव नहीं किया और केबल को खुला छोड़ दिया जिससे बस स्टॉप पर एक यात्री की मौत हो गई.