scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री बस पर पहाड़ से गिरी चट्टान, UP की महिला पर्यटक की मौत

यह घटना भूस्खलन की आशंका वाले मेहर इलाके में हुई, जहां शुक्रवार रात एक चट्टान मिनी बस की खिड़की से टकरा गई, जिससे अंदर बैठी महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं. उन्होंने बताया कि घायल महिला को रामबन के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
-जम्मू कश्मीर के रामबन में पहाड़ से चट्टान टूटकर बस पर गिरने से एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
-जम्मू कश्मीर के रामबन में पहाड़ से चट्टान टूटकर बस पर गिरने से एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पहाड़ी की चोटी से चट्टान लुढ़ककर एक मिनी बस से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना भूस्खलन की आशंका वाले मेहर इलाके में हुई, जहां शुक्रवार रात एक चट्टान मिनी बस की खिड़की से टकरा गई, जिससे अंदर बैठी महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि घायल महिला को रामबन के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त मिनी बस जम्मू से रामबन जा रही थी. पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रूबी अग्रवाल के रूप में की है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश भी हो रही है. गुलमर्ग और तनमार्ग में बर्फबारी के कारण फंसे 68 टूरिस्ट को शुक्रवार देर रात सेना ने रेस्क्यू किया. अचानक हुई भारी बर्फबारी और सड़कों के बंद होने के कारण 30 महिलाओं और 8 बच्चों समेत 68 लोग घाटी पर फंस गए थे.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना का वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, कई जख्मी

Advertisement

बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद हो गया. श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर 2,000 वाहन फंस गए. श्रीनगर एयरपोर्ट पर 5 उड़ानें भी रद्द हुईं. बनीहाल-बारामूला सेक्शन पर रेल सर्विस भी बाधित हुई है. उधर, पुंछ के रास्ते कश्मीर को जम्मू संभाग से जोड़ने वाला मुगल रोड बर्फबारी के चलते पिछले चार दिन से बंद है. वहीं, जम्मू समेत मैदानी क्षेत्रों में दिनभर वर्षा होती रही, जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड है. जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पटनीटॉप और नत्थाटॉप में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे सैलानियों की खुशी दोगुनी हो गई है. नत्थाटॉप में भी बर्फबारी हुई और इसने सैलानियों के अनुभव को और खास बना दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement