आंध्रप्रदेश के गुडूर इलाके में नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई. हालांकि आग के फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में अचानक आग लग गई थी. आग की सूचना फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं रेलवे अधिकारियों ने गुडूर जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आग पर तुरंत काबू पा लिया. ट्रेन करीब एक घंटे तक गुडुरु रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. वहीं ट्रेन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
नवंबर: कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में 14 नवंबर को आग लग गई थी. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया लिया गया था. मालगाड़ी मुगलसराय की तरफ से झांसी जा रही थी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
अक्टूबर: ट्रेन के इंजन में लगी आग
गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (जेडी) ट्रेन पिछले महीने 18 अक्टूबर को हादसे का शिकार हो गई थी. गोंदिया से झारसुगड़ा जाने वाली इस ट्रेन के इंजन में ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लग गई थी. आग लगने के बाद लोको पायलट ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई थी. ट्रेन बिलासपुर जोनल स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुई थी.