scorecardresearch
 

ओडिशा से झारखंड तक आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी... अब तक 200 करोड़ नकदी जब्त

बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर ये छापेमारी हो रही है. बौद्ध डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है. धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है. उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं. संयुक्त पारिवारिक सहयोग से ये कारोबार चलाता है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर की रेड जारी है. इस रेड में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा नकदी मिल चुकी है. ये छापेमारी ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर हो रही है.

Advertisement

आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इस रेड से अब तक 210 करोड़ से अधिक की राशि जब्त की गई है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. 

बता दें कि बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उनमें से 95 फीसदी ठिकाने ओडिशा और झारखंड में हैं जबकि एक कोलकाता में है. सबसे अधिक कैश बौद्ध डिस्टिलर्स से जब्त किया गया है. कहा जा रहा है कि आयकर विभाग अभी भी जब्त की गई धनराशि गिन रहा है. 

बुधवार से जारी है छापेमारी

आयकर विभाग की यह छापेमारी बुधवार से अभी भी जारी है. इतनी बड़ी संख्या में नोट मिलने की वजह से इनकी गिनती के लिए आयकर विभाग द्वारा बड़ी-बड़ी मशीने इस्तेमाल की जा रही हैं.  

Advertisement

बौद्ध डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है. धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है. उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं. संयुक्त पारिवारिक सहयोग से ये कारोबार चलाता है.

इन छापेमारी को लेकर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को एक और गारंटी दी थी. उन्होंने इन छापेमारियों को लेकर कहा था कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.

'कांग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार सब जानते हैं'

झारखंड में रांची और लोहरदगा स्थित प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी की जा रही है. नकदी मिलने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, इसमें देखा जा सकता है कि अलमीरा में बड़ी संख्या में 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां रखी हैं. भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के यहां छापेमारी के दौरान 200 करोड़ कैश की बरामदगी. कांग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार सब जानते हैं. लोगों को इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर करना चाहिए.

झारखंड के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, 'यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहां पड़े छापे में बरामद नगद की तस्वीरें हैं, सोचिए कि 70 साल से देश को खोखला करने वाले और कितने होंगे. हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हजारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं, तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है, जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है.'

Advertisement

झामुमो नेता ने किया धीरज साहू का बचाव

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री और झामुमो नेता मिथिलेश कुमार ने धीरज साहू का बचाव करते हुए कहा, 'वह शराब का कारोबार करते हैं. शराब व्यापार का मतलब आम तौर पर नकद व्यापार होता है. इस बिजनेस में रोजाना कई करोड़ रुपए का कलेक्शन होता है. बीजेपी अडानी और अंबानी के ठिकानों पर तलाशी क्यों नहीं लेती?'  

Live TV

Advertisement
Advertisement