scorecardresearch
 

सपा नेता अबू आजमी की करीबी आभा गणेश गुप्ता के ठिकानों पर IT रेड, 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी

आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति और कालेधन से जुडे़ मामले में अबू आजमी की करीबी आभा गणेश गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की है. मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में आईटी ने करीब 30 ठिकानों पर रेड डाली है. अबू आजमी समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष हैं. जबकि आभा गुप्ता अबू आजमी के करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी है.

Advertisement
X
सपा नेता अबू आजमी (फाइल फोटो)
सपा नेता अबू आजमी (फाइल फोटो)

आयकर विभाग (IT) ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की करीबी आभा गणेश गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी बेनामी संपत्ति और कालेधन से जुडे़ आरोपों को लेकर है. बताया जा रहा है कि मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में 30 से ज्यादा ठिकानों पर आईटी ने ये रेड डाली है. 

Advertisement

अबू आजमी समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष हैं. जबकि आभा गुप्ता अबू आजमी के करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी है. गणेश गुप्ता का निधन हो चुका है. आभा गुप्ता की कंपनियों से जुड़े ठिकानों पर भी ये छापेमारी हुई है. 

आईटी ने कोलाबा में कमल मेंशन में भी छापेमारी की है. यहां आभा गुप्ता और अबू आजमी का दफ्तर स्थित है. इसके अलावा मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में छापेमारी की गई है. वाराणसी में विनायक निर्माण लिमिटेड कंपनी के परिसर में रेड डाली गई. आरोप है कि आभा गुप्ता द्वारा कंपनी में भारी बेनामी निवेश किया गया है. इसके अलावा विनायक रियल स्टेट ग्रुप भी आईटी के रडार पर है. आईटी ने कोलकाता में हवाला कारोबारियों के यहां छापेमारी की है. 

 


 

Advertisement
Advertisement