बीबीसी इंडिया के दफ्तरों पर आयकर विभाग का सर्वे गुरुवार को खत्म होने के साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. इन सवालों में सबसे अहम सवाल यही है कि अब आगे क्या होगा?
सूत्रों का कहना है कि बीबीसी इंडिया के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर आयकर विभाग के तीन दिन तक चले सर्वे में बीबीसी के बही खाते और अन्य संबंधित डेटा सहित दस्तावेजों की जांच की गई. उन दस्तावेजों और लेखों को भी जब्त किया गया था, जो जांच के उद्देश्य से सहायक हो सकते थे.
बीबीसी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा था कि हम आयकर विभाग की टीम के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे और हमें उम्मीद है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा.
यह सर्वे खत्म होने के बाद हुई जांच में पता चला कि बीबीसी ने अपनी आय छिपाई और इनकम टैक्स बचाने की कोशिश की. आयकर विभाग की टीम मौजूदा करदाताओं के बयानों और उनके दावों को वेरिफाई करेगी और करदाताओं की जवाबदेही का उचित मूल्यांकन करेगी.
हालांकि, टैक्स अधिकारियों की एक टीम जब्त किए गए दस्तावेजों को वेरिफाई कर रही हैं. मौजूदा करदाताओं के किसी भी तरह की अवैध गतिविधि का पता लगाने के लिए वित्तीय लेनदेन, स्टॉक्स ट्रांसफर और बही खातों की भी जांच की जा रही है.
बता दें कि आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों में मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे से ‘सर्वे’ शुरू किया था, जो गुरुवार रात तकरीबन 10 बजे खत्म हुआ. इस दौरान बीबीसी के दफ्तर से आईटी अधिकारी कुछ दस्तावेजों और डेटा के साथ लौट गए थे.
आयकर विभाग की यह कार्रवाई खत्म होने के बाद बीबीसी ने बयान जारी कर बताया था कि आयकर की टीमें हमारे दिल्ली और मुंबई दफ्तरों से लौट गई हैं. हम जांच में सहयोग करना जारी रखेंगे. हमें उम्मीद है कि इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.
BBC पर मारी गई रेड की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टी सवाल खड़े कर रही हैं. विपक्ष का आरोप है कि गुजरात दंगों पर आई BBC की डॉक्यूमेंट्री की वजह से बदले की कार्रवाई की जा रही है.