इस बार देश आजादी की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए कई मुहिम चलाई जा रही हैं. फिर चाहे वो हर घर तिरंगा अभियान हो या फिर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कोई खास कार्यक्रम. अब इसी कड़ी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऐलान किया है कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर तमाम पुलिस और अर्धसैनिक बलों को 'Independence Anniversary Medal' से सम्मानित किया जाएगा.
इस मेडल को '75वीं स्वंतत्रता वर्षगाठ पदक' नाम दिया गया है. वहीं इसका हकदार आर्मी, नेवी और वायुसेना का हर अफसर होने वाला है. उनके अलावा अर्धसैनिक बल के अफसरों को भी इस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. ये पहली बार है जब इस तरह का कोई मेडल निकाला जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि इस मेडल का डायामीटर 35mm का रहने वाला है और इसका आकार गोलाई में होगा. इस मेडल में एक तरफ राष्ट्रीय प्रतीक की तस्वीर रहेगी तो वहीं पीछे अशोक चक्र बना होगा. कहा तो ये भी गया है कि एक मेडल की कीमत 96 रुपये बैठने वाली है और ये कई अफसरों को दिया जाएगा.
वैसे इस बार आजादी का ये महोत्सव काफी बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है. तिरंगे को लेकर तो अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है. पूरे देश में हर बाजार में इस समय तिरंगे की बिक्री काफी बढ़ चुकी है. हर कोई हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा ले रहा है. आम आदमी से लेकर नेता तक, सभी ने अपने घरों में तिरंगा फहराया है. इस समय तो सोशल मीडिया पर डीपी बदल तिरंगे की लगाने का ट्रेंड भी तेजी से जोर पकड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका आवाहन किया था और अब हर कोई इसे फॉलो करता दिख रहा है. शुक्रवार को तो संघ चीफ मोहन भागवत ने भी अपनी डीपी में तिरंगा लगा लिया था.