PM Modi Independence Day Speech 2021 Live Streaming: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) यानी 15 अगस्त 2021 को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और अब राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने देशवासियों के साथ विश्व भर में भारत को प्रेम करने वालों, लोकतंत्र को प्रेम करने वालों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने सदियों तक मातृ-भूमि, संस्कृति और आजादी के लिए संघर्ष किया है. इस देश ने सदियों तक आजादी की ललक छोड़ी नहीं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है. यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा.
यहां सुनें पूरा भाषण....
भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ओलंपिक में भारत की युवा पीढ़ी ने देश का नाम रोशन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के सम्मान में तालियां बजवाईं.
वहीं, मेडिकल स्टाफ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में डॉक्टर, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक भी सराहनीय हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि संकल्प तब तक अधूरा होता है, जब तक संकल्प के साथ परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा न हो.
इसलिए हमें सभी संकल्पों को परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा करके सिद्ध करके ही रहना है.
बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना महामारी के चलते 15 अगस्त (Independence Day) का जश्न सावधानी के साथ मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम में अतिथियों की संख्या भी सीमित है. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस साल भारत के ओलंपिक विजेता भी 15 अगस्त को गेस्ट के रूप में लाल किले पर मौजूद रहे.
> आजतक का लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें.
> स्वतंत्रता दिवस के साथ देश-दुनिया से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए aajtak.in पर क्लिक करें.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एतिहासिक लाल किले की हिफाजत के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इस सुरक्षा घेर के लिए एनएसजी स्नाइपर्स, स्वाट कमांडो, स्वान दस्ते और ऊंची इमारतों पर अचूक निशाना लगाने वालों की तैनाती शामिल है.