scorecardresearch
 

Happy Independence Day: आजादी के जश्न में डूबा देश, आप भी इन मैसेज से दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों के दिलों में एक अलग ही देशभक्ति की भावना जागती है. इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Tiranga (Image: Getty Images)
Tiranga (Image: Getty Images)

Independence Day Wishes 2023: आज हमारे देश को आजाद हुए 77 साल पूरे हो चुके हैं. हर कोई आज देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से Messages भेजकर देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं दें सकते हैं.

Advertisement

> स्वर्णिम इतिहास लिए आया
यह गौरवशाली दिवस आज
श्रद्धा से नमन कर रहा है
भारत का यह सारा समाज
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं.

 

> दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
Happy Independence Day !

 

> ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं.

 

> फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई 
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं 
जो मिट गए देश पर हम 
उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !

 

> सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना
वो भारत देश हमारा है
Happy Independence Day 2023!

Advertisement

 

> चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं

 

> 15 अगस्त का यह शुभ दिन
कभी न भूला जायेगा
स्वर्णाक्षर में अंकित होगा
उच्च अमर पद पायेगा
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं

> सदा शक्ति बरसाने वाला,
प्रेम सुधा सरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन-मन सारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं

 

Advertisement
Advertisement