Independence Day Updates: देश में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. अपने 88 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इसमें युवा पीढ़ी, किसान, ओलंपिक खिलाड़ी आदि शामिल थे. इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाए. पहली बार लाल किले पर पुष्प वर्षा भी हुई. वहां ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar hoists the national flag at Gandhi Maidan in Patna, on #IndependenceDay2021 pic.twitter.com/2sY7Vd9Lbl
— ANI (@ANI) August 15, 2021
पीएम मोदी का संबोधन पूरा हो चुका है. अब वह लाल किला परिसर में मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों, बच्चों से पीएम मोदी ने मुलाकात की.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi concludes his address to the nation on the 75th Independence Day at Red Fort pic.twitter.com/J7yX7x8Dvt
— ANI (@ANI) August 15, 2021
Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets the Indian contingent that participated in #TokyoOlympics and NCC cadets, who participated in #IndependenceDay2021 celebrations at the Red Fort. pic.twitter.com/cCE4e5PQjE
— ANI (@ANI) August 15, 2021
यही समय है, सही समय है. भारत का अनमोल समय है. असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है. तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो. यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है, कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको. कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको, तुम उठ जाओ, जुट जाओ, समार्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो. यही समय है, सही समय है.
मैं भविष्य नहीं देख सकता. कर्म पर यकीन रखता हूं. किसान, बेटियों, देश के युवा पर मेरा विश्वास है. मुझे विश्वास है कि आजादी के 100 साल के मौके (2047) पर जो भी प्रधानमंत्री होंगे, वे अपने भाषण में जिन सिद्धियों का वर्णन करेंगे, जो आज देश संकल्प कर रहा है. जो आज में संकल्प के रूप में बोल रहा हूं वे 25 साल बाद सिद्धि के रूप में बोलेंगे. आज जो युवा हैं, वे उस समय देखेंगे कि कैसे देश ने यह कमाल कर दिखाया. हमारी ताकत हमारी एकजुटता है. यह समय साझा स्वप्न देखने, साझा संलल्प करने, साझा कोशिश करने का.
अरविंदों को जन्मजयंती है. उनका 150वां जन्मजयंती पर्व है. वह कहते थे कि भारत को उतना समार्थवान बनना होगा जितना हम पहले कभी नहीं थे. अपनी आदतें बदली होंगी. खुद को फिर जगाना होगा. उनकी ये बातें हमें अपने कर्तव्यों का ध्यान दिलाती हैं. देश को हम क्या दे रहे हैं, यह सोचना होगा. हमने अधिकारों को हमेशा महत्व दिया. अब कर्तव्यों को सर्वोपरी बनाना होगा. जल संरक्षण पर बल है तो पानी बचाने का कर्तव्य पूरा करें. लोकल फॉर लोकल के लिए ज्य़ादा से ज्यादा भारत की चीजें खरीदें. प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना होगा. नदियों में गंदगी ना डालें, समुद्र को को साफ रखें.
दूसरे विश्व युद्ध के बाद वैश्विक संबंधों का रूप बदल गया था. कोरोना काल के बाद भी ऐसा हुआ. कोरोना काल के भारत के प्रयासों को दुनिया ने सराहा. दुनिया भारत को नई दृष्टि से देख रही. भारत आतंकवाद, विस्तारवाद दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा. हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा. सेना के हाथ मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
आर्टिकल 370 हटाना, जीएसटी लाना, फौजियों के लिए वन पेंशन, अयोध्या का शांतिपूर्वक समाधान यह पिछले कुछ वक्त में देखा. ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा, जम्मू कश्मीर में पहली बार BDC चुनाव भारत की संकल्प शक्ति बताता है. भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है. सर्जिकल, एयर स्ट्राइक से दुश्मनों को नए भारत का संदेश दिया. यह बताता है कि भारत बदल रहा, भारत कठिन से कठिन फैसले भी ले सकता है, भारत झिझकता नहीं है.
पीएम मोदी ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की. मोदी बोले कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में यह भारत की नई प्रगति होगी, भारत इससे आत्मनिर्भर बनेगा. इससे ग्रीन जॉब के लिए अवसर खुलेंगे.
मोदी बोले कि मुझे कई गुजारिश मिलीं कि बेटियां भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं. दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में प्रयोग के तौर पर बेटियों को एडमिशन देने का फैसला लिया गया था. अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में बेटियों का भी एडमिशन हो सकेगा. इन्हें बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा.
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भाषा रुकावट नहीं बनेगी. खेल को इसका मुख्य हिस्सा बनाया गया है. यह पाठ्येतर नहीं है. अब खेल के लिए जागरूकता आई है. माता-पिता का नजरिया बदला है. ओलंपिक भी एक बड़ा टर्निंग पाइंट है. बोर्ड का रिजल्ट हो या ओलंपिक का मैदान, बेटियां बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. हर कार्यक्षेत्र में समान सहभागिता की कोशिश करनी है.
देश के सैंकड़ों पुराने कानूनों को खत्म किया गया. कोरोना काल में भी 15 हजार से ज्यादा अनुपालनों को खत्म किया. 200 साल पहले से एक कानून चला आ रहा था, इसकी वजह से देश के नागरिक को मैपिंग (नक्शा) बनाने की स्वतंत्रता नहीं थी. इसके लिए सरकार से इजाजत लेनी होती थी. ऐसे कानूनों का बोझ लेकर चलना ठीक नहीं था. ऐसे बेवजह वाले कानूनों को खत्म किया गया. मोदी बोले, 'मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से. अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए. हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा.'
भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है। भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है.
देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी। . आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है.
जो भी बनाएं बेस्ट बनाएं, जो वैश्विक स्तर पर टिक सके. हर प्रोडक्ट के साथ सिर्फ कंपनी का नाम नहीं जाता, इसके साथ देश की इमेज जुड़ी होती है. हर प्रोडक्ट देश का ब्रांड एंबेसडर है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को अगली पीढ़ी का बुनियादी ढांचा, विश्वस्तरीय निर्माण, अत्याधुनिक नवाचार, नए जमाने की तकनीक के लिए काम करना होगा.
छोटे किसानों पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. कृषि सेक्टर की चुनौतियों पर ध्यान देना होगा. किसानों की जमीन लगातार छोटी हो रही है. 80 फीसदी किसानों के पास 2 हेक्टर से कम जमीन है. मोदी ने 80 फीसदी किसानों के उत्थान का नारा देते हुए कहा, 'छोटा किसान बने देश की शान.'
सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है. जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है. जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है. लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है. एक तरफ लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रही है.
हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे. आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है. ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है. बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलसेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है.
मोदी बोले - गरीबों को पोषणयुक्त चावल किया जाएगा. राशन की दुकान या कहीं भी 2024 तक हर योजना के तहत मिलने वाला चावल पोषणयुक्त (फोर्टिफाई) होगा.
पहले सरकार ने 100 फीसदी घरों में शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य रखा था. अगले लक्ष्यों को कुछ ही वर्षों में पूरा करना है. अब हर घर जल मिशन के लिए तेजी से काम हो रहा है. सिर्फ दो साल में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हो चुका है.
अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह गौरव कल की ओर ले जाएगा. मोदी बोले, 'अमृतकाल 25 वर्ष का है. लेकिन इतना लंबा इंतजार नहीं करना है. अभी से जुट जाना है. यही समय है. सही समय है. हमें खुद को बदलना होगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास, लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है.'
मोदी बोले - सोचिए अगर भारत के पास अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या होता, पोलियो की वैक्सीन भारत को मिलने में कितना वक्त लग गया था. लेकिन आज हमें गर्व है कि सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है. 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा चुके हैं. कोविन जैसी ऑनलाइन व्यवस्था, डिजिटल सर्टिफिकेट की व्यवस्था सबको आकर्षित कर रहा. भारत में जिस तरह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर गरीब का चूल्हा जलते रखा है, वह काफी बड़ी बात है.
बंटवारे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'वह दर्द सीने को छलनी करता है.'
पीएम मोदी ने लाल किले पर मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए तालियां बजवाकर सम्मान किया.
लाल किले पर पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो चुका है. पीएम मोदी ने देश के सभी महापुरुषों को याद किया.
पीएम मोदी द्वारा तिरंगा फहराए जाने के बाद लाल किले पर पुष्पवर्षा हुई.
लाल किले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहरा दिया है. इसके बाद वहां राष्ट्रगान हुआ जिससे पूरा लाल किला गूंज उठा.
Prime Minister Narendra Modi hoists the National Flag from the ramparts of Red Fort to celebrate the 75th Independence Day pic.twitter.com/0c3tZ6HQ3X
— ANI (@ANI) August 15, 2021
राजघाट से पीएम मोदी लाल किला पहुंच चुके हैं. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया.
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh, MoS Defence Ajay Bhatt and Defence Secretary Dr Ajay Kumar receive Prime Minister Narendra Modi at Red Fort pic.twitter.com/QvqinS7kmf
— ANI (@ANI) August 15, 2021
पीएम मोदी राजघाट पहुंच चुके हैं. वहां उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर महात्मा गांधी को नमन किया. अब वह यहां से लाल किला जाएंगे.
Delhi | PM Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the 75th Independence Day
— ANI (@ANI) August 15, 2021
(Photo source: DD News) pic.twitter.com/n9sybFSV1f
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. देखिए तस्वीरें
Defence Minister Rajnath Singh hoists the national flag on the 75th #IndependenceDay at his residence in Delhi pic.twitter.com/Uql4S1r3gD
— ANI (@ANI) August 15, 2021
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन. आज हमें देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने तथा इसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए.'
आजादी का जश्न शुरू हो चुका है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने आवास पर तिरंगा फहराया. वह बोले, 'आजादी के अमृत महोत्सव में आज कई कार्यक्रम होंगे. 2047 तक भारत को भ्रष्टाचार, गरीबी मुक्त बनना चाहिए.'
Union Minister for Culture & Tourism G Kishan Reddy hoists national flag at his residence on India's 75th #IndependenceDay
— ANI (@ANI) August 15, 2021
"Many events will take place across nation during 'Azadi ka Amrit Mahotsav' celebrations. India should become corruption-free, poverty-free by 2047,"he says pic.twitter.com/BAaWN8Ycdd
लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह की तैयारी जोरों पर हैं. ध्वजारोहण समारोह के बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा. आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Delhi | Preparations underway for the national flag hoisting ceremony at Red Fort later today on the occasion of India's 75th #IndependenceDay pic.twitter.com/mxsWuf8lTi
— ANI (@ANI) August 15, 2021
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ-साथ उनकी पोती सना नकवी ने भी राष्ट्रगान गाया. सना की उम्र 5 साल है. इसके वीडियो नकवी ने खुद शेयर किए हैं. (रिपोर्ट- हिमांशु मिश्रा)
#Rashtragaan #AmritMahotsav pic.twitter.com/SE9a082BhH
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) August 14, 2021
Celebrate Azadi ka #AmritMahotsav by being part of the biggest crowdsourced Jana Gana Mana!
— MyGovIndia (@mygovindia) August 14, 2021
Just like Hon’ble Minister Shri @naqvimukhtar, you can also record your video of singing the #Rashtragaan on https://t.co/2sWGDO38cO and be a part of history! @MinOfCultureGoI @PMOIndia pic.twitter.com/GQJ0eb3F8B
पीएम मोदी ने लिखा, 'आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद!' इसके अलावा केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रमेश पोखरियाल ने भी देश को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी होटल अशोका से लाल किले के लिए निकल चुके हैं. इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा कि, हम पहले टीवी पर ध्वजारोहण देखते थे, आज हम सामने से देख सकेंगे. यह हमारे लिए नया अनुभव है. हमने लंबे समय से एकल खेल (individual sports) में गोल्ड मेडल नहीं जीता था. मैंने इस बार जीता और मुझे खुशी है कि देश को मेरी वजह से गर्व महसूस हो रहा है.
पीएम मोदी जब लाल किले पर पहुंचेंगे तो उन्हें रिसीव करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सुरक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार मौजूद होंगे. इस दौरान दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा का रक्षा सचिव, प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे.
ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक जिताने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा उन 32 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है. लगभग 240 ओलिंपियन, सहयोगी स्टाफ और साई तथा खेल महासंघ के अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
सुबह 7:05 बजे- प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाएंगे.
7:10 बजे - प्रधानमंत्री राजघाट से लाल किले के लिए रवाना होंगे.
7:20 बजे - लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर होगा.
7:30 बजे - प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर देश का तिरंगा झंडा फहराएंगे.
राष्ट्रगान के बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा.
75 वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी के तमाम बॉडर्स सील कर दिए गए हैं. नोएडा से दिल्ली में दाखिल होने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है. यहां पुलिस और पीसीआर वैन तैनात है. पुलिस का खासा ध्यान अलग-अलग बॉर्डर्स पर पिछले 8 महीने से बैठे किसानों पर है. मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने स्पेशल अरेंजमेंट भी किया है.