scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे अलर्ट, दिल्ली के लिए 15 अगस्त तक नहीं होगी पार्सल की बुकिंग

Independence Day Security: देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत देश में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर को देखते हुए रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है.

Advertisement
X
Railway News
Railway News

Independence Day Security, Railway: 15 अगस्त को देश आजादी के 75 साल का जश्न मनाएगा. आजादी के 75 साल के मद्दे नजर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत तरह-तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है. साथ ही, राजधानी दिल्ली की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसी के चलते रेलवे बोर्ड ने दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग को बंद कर दिया है. 

Advertisement

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए खुफिया विभाग के निर्देश पर रेलवे ने यह फैसला लिया है. रेलवे की ओर से दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में 12 से 15 अगस्त तक पार्सल की बुकिंग नहीं की जाएगी. उत्तर रेलवे द्वारा सभी जोनल रेलवे को इसके लिए निर्देश भेजे गए हैं. वहीं, जो यात्री दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करेंगे व केवल रेलवे के नियमों के अनुसार ही अपने साथ पार्सल ले जा पाएंगे. 

रेलवे की रोक के बाद, देशभर के पार्सल गोदाम में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के थ्रू दिल्ली के लिए 12 से 15 अगस्त के बीच बुकिंग नहीं की जा सकेगी. इसके अलावा, यात्रियों द्वारा ले जाए जा रहे पार्सलों की भी आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा गहन जांच की जाएगी. 

बता दें, स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. रेलवे स्टेशनों से लेकर विभिन्न अहम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. सरकार भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी के तहत सरकार हर घर तिरंगा अभियान भी चला रही है. तिरंगा अभियान के जरिए सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का लक्ष्य तय किया है. 13 से 15 अगस्त के बीच जन भारत के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने का सरकार का प्लान है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement