History Of Independence Day Speech: इस साल 15 अगस्त के मौके पर भारत को आजादी मिले 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा भारतीयों के घरों में तिरंगे को फहराया जाना है. देशभर में स्वतंत्रता दिवस के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 9वें साल नई दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराने के लिए तैयार हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से ध्वजारोहण करते आ रहे हैं. 15 अगस्त के मौके पर पीएम मोदी का सबसे लंबा भाषण साल 2016 में लाल किले से दिया गया भाषण था. उस समय उन्होंने 94 मिनटों तक देशवासियों को संबोधित किया था. जानिए, स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले भाषण से संबंधित अहम बातें...
स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा भाषण देने वाले पीएम
देश की आजादी के बाद से 15 अगस्त को सबसे ज्यादा भाषण देने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में शीर्ष पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का स्थान है. नेहरू ने स्वतंत्रता दिवस पर कुल 17 बार देशवासियों को संबोधित किया. उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 16 बार 15 अगस्त को भाषण दिया. वहीं, साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने कुल 10 बार लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित किया. वे तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया.
लाल किले से सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने वाले गैर-कांग्रेसी पीएम हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से सबसे ज्यादा बार तिरंगा झंडा फहराने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने अब तक कुल आठ बार ध्वजारोहण किया है. इस साल 15, अगस्त, 2022 को मिलाकर यह आंकड़ा कुल नौ बार हो जाएगा. पीएम मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1998 से 2003 के बीच सबसे लगातार छह बार तिरंगा लाल किले से फहराया था.
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम का सबसे लंबा भाषण
15 अगस्त के मौके पर आजादी के बाद से ही प्रधानमंत्री द्वारा दिया जाने वाला भाषण काफी अहम स्थान रखता है. 1947 में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 72 मिनट तक देशवासियों को संबोधित किया था. इसके बाद साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 94 मिनट तक लाल किले की प्राचीर से भाषण दिया, जो किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाने वाला सबसे लंबा भाषण रहा. साल 2015 में पीएम मोदी ने 86 मिनट तक देशवासियों को संबोधित किया था. वहीं, साल 2017 में पीएम मोदी ने सिर्फ 56 मिनट लंबा ही भाषण दिया. यह उनका सबसे छोटा भाषण रहा.
पीएम बनने के बाद से बात करें तो साल 2014 में 65 मिनट, 2015 में 88 मिनट, 2016 में 94 मिनट, 2017 में 56 मिनट, साल 2018 में 83 मिनट तक पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. वहीं, साल 2019 की बात करें तो पीएम मोदी का भाषण 92 मिनट का रहा. साल 2020 में 90 मिनट और 2021 में 88 मिनट तक पीएम मोदी ने लाल किले से भाषण दिया.
मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी ने कितनी देर का दिया था भाषण?
लाल किले से दिया जाने वाला भाषण हमेशा से ही अहम रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाल किले से 10 बार देशवासियों को संबोधित किया. इसमें से सिर्फ दो बार ही साल 2005 और 2006 में 50 मिनट से अधिक समय लिया. बाकी साल में पूर्व पीएम के भाषण की अवधि 32 मिनट से 45 मिनट के बीच रही. साल 2004 में मनमोहन सिंह का भाषण 45 मिनटों का, 2005 में 50 मिनटों का, साल 2006 में 50 मिनट, 2007 में 40 मिनट, 2008 और 2009 में 45 मिनट, 2010 में 35 मिनट, 2011 में 40 मिनट, 2012 में 32 मिनट और साल 2013 में 35 मिनट का रहा.
वहीं, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बात करें तो उन्होंने 30 मिनट से 35 मिनट के बीच के ही भाषण दिए थे. सबसे छोटा भाषण साल 2002 में 25 मिनटों का था. साल 2003 में उन्होंने 30 मिनट तक लाल किले से संबोधित किया था.