scorecardresearch
 

दिल्ली-नोएडा में रहते हैं? तो जान लें 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक में क्या हुआ बदलाव

15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली में जहां लाल किले के आसपास के रास्ते पर पाबंदियां लग जाएंगी, तो वहीं माल ढोने वाले वाहन गौतमबुद्ध नगर से होते हुए दिल्ली नहीं जा पाएंगे. इसी तरह मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग पर भी रोक रहेगी.

Advertisement
X
लाल किले पर पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए यहां आसपास का रास्ता आम जनता के लिए बंद हो जाएगा. (फोटो-PTI)
लाल किले पर पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए यहां आसपास का रास्ता आम जनता के लिए बंद हो जाएगा. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेट्रो स्टेशन पर नहीं होगी पार्किंग
  • लाल किले के आसपास रास्ता बंद

Independence Day Traffic Advisory: 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और नोएडा पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में 13 और 15 अगस्त को लाल किले (Red Fort) के आसपास आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. वहीं, माल ढोने वाले वाहन गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली नहीं जा सकेंगे. उनके लिए दूसरे रास्ता तय किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर भी पार्किंग पर रोक रहेगी. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस की क्या है एडवाइजरी?

- 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. इस दिन लाल किले के आसपास के रास्तों पर आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. सिर्फ अथॉराइज व्हीकल को ही आने-जाने की इजाजत होगी. जो ट्रैफिक प्लान 13 अगस्त को होगा, वही 15 अगस्त को भी रहेगा.

- 8 सड़कें, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियान रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद रोड मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आउटर रिंग रोड आईएसबीटी से आईपी फ्लायओवर तक दोनों दिन (13 और 15 अगस्त) आम जनता के लिए सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा.

- निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज के बीच 12 अगस्त की रात 12 बजे से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक मालवाहक वाहनों की अनुमति नहीं होगी. इसी तरह की पाबंदी 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक लागू रहेगी.

Advertisement

- 12 अगस्त की रात 12 बजे से 13 अगस्त को सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच इंटर स्टेट बसों की अनुमति नहीं होगी. ठीक इसी प्रकार 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक ये पाबंदी लागू रहेगी. डीटीसी की सिटी बसें, आईएसबीटी और एनएच-24/एनएच टी-पॉइंट के बीच रिंग रोड पर रात 12 बजे से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक नहीं चलेंगी.

ये भी पढ़ें-- EXCLUSIVE: 15 अगस्त पर दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकी हमले का अलर्ट, जैश-लश्कर रच रहे साजिश

मेट्रो स्टेशनों पर नहीं होगी पार्किंग

- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी बंद की जा रही है. 14 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक यहां गाड़ियों को पार्क करने की मनाही रहेगी. हालांकि, इस दौरान मेट्रो ट्रेनें चलती रहेंगी.

नोएडा पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी

- 12 अगस्त की रात 11 बजे से 13 अगस्त की सुबह 12 बजे तक और 14 अगस्त की रात 11 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 1 बजे तक माल ढोने वाली गाड़ियां गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली नहीं जा सकेंगी. ऐसे वाहनों के गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते पुलिस की ओर बताए गए हैं. पुलिस ने बताया कि ऐसी गाड़ियां चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से होकर दिल्ली से दूसरे राज्य जा सकते हैं. इसके अलावा डीएनडी (बॉर्डर) और कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) के रास्ते दिल्ली से दूसरे राज्य जा सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement