लोक सभा में इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की नियुक्ति हुई. इंडिया गठबंधन की 20 पार्टियों के फ्लोर लीडर्स बनाए गए हैं. असल में फ्लोर लीडर्स स्पीकर के साथ होने वाली बीएसी की बैठक में हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा आपस में बेहतर तालमेल के लिए भी काम करते हैं. सभी फ्लोर लीडर्स लोक सभा में विपक्ष की साझा रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
कौन-कौन बने फ्लोर लीडर
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उनके साथ केसी वेणुगोपाल और गौरव गोगोई हैं, तो समाजवादी पार्टी के फ्लोर लीडर अखिलेश यादव रहेंगे. डीएमके के फ्लोर लीडर टी आर बालू रहेंगे तो सुदीप बंदोपाध्याय टीएमसी के फ्लोर लीडर बनाए गए हैं. अरविंद सावंत, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे, सुप्रिया सुले एनसीपी शरद पवार के फ्लोर लीडर्स, मियां अल्ताफ अहमद जेके नेशनल कांफ्रेंस के फ्लोर लीडर बने हैं.
वहीं, के राधाकृष्णन सीपीएम, ई टी मोहम्मद बशीर आईयूएमएल, सुबारायन के सीपीआई, एन के प्रेमचंद्रन आरएसपी, विजय कुमार हंसडक जे एमएम, डॉ टी थोल्काप्पियन वीसीके, फ्रांसिस जॉर्ज केईसी के फ्लोर लीडर्स गुरमीत सिंह मीत हायर आम आदमी पार्टी, सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी, डी वायको एमडीएमके, राजा राम सिंह सीपीआईएमएल, राजकुमार रोट, बाप और हनुमान बेनीवाल एनएलपी के फ्लोर लीडर बनाए गए हैं.
राहुल गांधी बने नेता प्रतिपक्ष
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी. राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नौ जून, 2024 से प्रभावी रहेगा. वह इस बार लोकसभा में उत्तर प्रदेश के रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब को पत्र भेजकर कांग्रेस के इस फैसले के बारे में उन्हें अवगत कराया था कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे.
राहुल गांधी ने बधाई देने वाले नेताओं का आभार जताया और कहा कि उनके लिए यह अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, 'देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और 'इंडिया' के सहयोगियों का मुझ पर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद. विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है, यह आपकी आवाज बनकर आपके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.'