scorecardresearch
 

Vivo पर ED की कार्रवाई से भड़का चीन, बोला- विदेशी कंपनियों की भारत में निवेश की इच्छा कम होगी

भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, चीन इस मामले पर नजर बनाए हुए है. चीन सरकार हमेशा चीनी कंपनियों को विदेशों में कानूनी रूप से संचालित करने की आवश्यकता पर जोर देती है और साथ ही साथ चीनी कंपनियों को उनके वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने में दृढ़ता से समर्थन करती है.

Advertisement
X
VIVO पर ED की कार्रवाई से भड़का चीन
VIVO पर ED की कार्रवाई से भड़का चीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईडी ने वीवो के 44 ठिकानों पर मारे थे छापे
  • चीन ने कहा- कंपनी के गुडविल को नुकसान पहुंचेगा

मनी लॉन्ड्रिग से जुड़े मामले में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo) से जुड़े 44 ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब चीन ने भारतीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चीन ने कहा कि इस तरह के व्यवधान से कंपनियों के गुडविल को नुकसान होता है और कारोबारी माहौल में बाधा आती है. 
 
इस मामले से जुड़े सवाल पर भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग जिआओजियान ने कहा, भारतीय जांच एजेंसी द्वारा चीनी कंपनियों की लगातार जांच न सिर्फ कंपनियों के व्यावसायिक गतिविधियों को बाधित करेगी, बल्कि कंपनियों की गुडविल को भी नुकसान पहुंचाएगी. इसके साथ ही यह भारत में व्यापार के लिए अनुकूल माहौल संबंधी सुधार में बाधा डालता है और चीन समेत दुनियाभर की कंपनियों के भारत में निवेश के विश्वास और इच्छा को कम करता है.  

Advertisement

उन्होंने कहा, चीन इस मामले पर नजर बनाए हुए है. चीन सरकार हमेशा चीनी कंपनियों को विदेशों में कानूनी रूप से संचालित करने की आवश्यकता पर जोर देती है और साथ ही साथ चीनी कंपनियों को उनके वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने में दृढ़ता से समर्थन करती है. 
 
वीवो कंपनी से जुडे़ ठिकानों पर पड़े छापे

इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ मामले में ईडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र और बिहार में वीवो के 44 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी बीच, ईडी की जांच तेज होने के बाद वीवो के निदेशक झेंगशेन ओ और झांग जी भारत से भाग गए हैं. 

वहीं, चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग जिआओजियान ने कहा, चीन को उम्मीद है कि भारतीय पक्ष कानून का पालन करते हुए जांच करेगा और और प्रभावी रूप से निष्पक्षता प्रदान करेगा. साथ ही चीनी कंपनियों के लिए भारत में निवेश और संचालन के लिए न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल तैयार करेगा. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि वे जांच में सहयोग कर रहे हैं. वीवो सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है. एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, हम कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करने में प्रतिबद्ध हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement