I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक खत्म हो गई है. इसमें तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी. ये रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. यानी साफ है कि विपक्षी गठबंधन की निगाहें लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी हैं. मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसमें सीट शेयरिंग आदि पर भी बात हुई.
इस मीटिंग में शरद पवार (NCP), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय राउत (शिव सेना, उद्धव गुट), संजय झा (JDU), हेमंत सोरेन (JMM), राघव चड्ढा (AAP), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मेहबूबा मुफ्ती (PDP) और जावेद अली (सपा) पहुंचे थे.
TMC से कोई शामिल नहीं हुआ
I.N.D.I.A. गठबंधन में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है. उनकी तरफ से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया है. लेकिन वह मीटिंग में नहीं जा पाए. आज वह ईडी के समन पर पूछताछ में शामिल हुए थे.
मीटिंग के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से साझा बयान आया है. इसमें बताया गया कि 12 पार्टियों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे.
आगे लिखा गया है कि कमेटी ने सीट बंटवारे को लेकर बात शुरू कर दी है. तय हुआ है कि गठबंधन की सदस्य पार्टियां इसपर बातचीत करके जल्द फैसला लेंगी.
बताया गया है कि गठबंधन साझा रूप से देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां करेगा. ऐसी पहली रैली भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. बताया गया है कि इसमें बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा जाएगा.
मीटिंग में शामिल पार्टियों ने तय किया है कि वे सभी जातिगत जनगणना का समर्थन करेंगी. बता दें कि बिहार में इसका मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है.
इससे पहले इंडिया गठबंधन के सीनियर नेताओं ने मुंबई में मुलाकात की थी. फिलहाल गठबंधन को अपने LOGO का डिजाइन भी फाइनल करना है.
बता दें कि करीब दो दर्जन पार्टियों ने मिलकर इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस बनाया है. इसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया है. ये लोकसभा चुनाव में बीजेपी के NDA गठबंधन को चुनौती देने के लिए बनाया गया है.