scorecardresearch
 

चुनावी नतीजों के बाद 'INDIA' गठबंधन को बड़ा झटका, बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी का कहना है कि मुझे इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. किसी ने मुझे इस बैठक के बारे में नहीं बताया और ना ही इस संबंध में मुझे कॉल कर सूचित किया गया. उत्तरी बंगाल में मेरा छह से सात दिन का कार्यक्रम है. मैंने अन्य योजनाएं भी बनाई हैं. अगर अब वे मुझे बैठक के लिए बुलाते हैं तो मैं अपनी योजनाएं कैसे बदल सकती हूं. 

Advertisement
X
इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधन

हाल ही में चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी की यह जीत विपक्षी INDIA गठबंधन के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में विपक्षी इंडिया गठबंधन की बुधवार को अहम बैठक होने जा रही है. लेकिन इस बैठक से पहले विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी.

Advertisement

इस मामले पर ममता बनर्जी का कहना है कि मुझे इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. किसी ने मुझे इस बैठक के बारे में नहीं बताया और ना ही इस संबंध में मुझे कॉल कर सूचित किया गया. उत्तरी बंगाल में मेरा छह से सात दिन का कार्यक्रम है. मैंने अन्य योजनाएं भी बनाई हैं. अगर अब वे मुझे बैठक के लिए बुलाते हैं तो मैं अपनी योजनाएं कैसे बदल सकती हूं. 

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने भी इंडिया टुडे को बताया था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि कांग्रेस ने छह दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. 

सूत्रों का कहा था कि छह दिसंबर को होने वाली इस बैठक में ममता बनर्जी नहीं जा सकती क्योंकि उनका पहले से कार्यक्रम तय है. 

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रंचड जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगा दी. राजस्थान में बीजेपी ने दमदार वापसी करते हुए 115 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य के खाते में 15 सीटें आईं. 

मध्य प्रदेश में बीजेपी 163 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में लौटी जबकि कांिग्रेस को 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, अन्य के खाते में एक ही सीट आई. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां बीजेपी 54 सीटों के साथ सत्ता परिवर्तन करने में कामयाब रही जबकि कांग्रेस के खाते में 35 सीटें आईं.  

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक साथ आए थे. इन विपक्षी दलों के गठबंधन को 'INDIA' गठबंधन नाम दिया गया. 'INDIA' गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई थी. खड़गे ने चौथी बैठक दिल्ली में 6 दिसंबर को बुलाई है. अब सभी की नजरें छह दिसंबर की इसी बैठक पर लगी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement