अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्वीट ने राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की पूर्व संध्या पर दुनिया में अलग ही किस्म की बहस छेड़ दी है. ट्रंप के बेटे ने विश्व के सभी देशों में अपने पिता के समर्थन को दिखाने के चक्कर में दुनिया को दो रंगों (लाल और नीले) में बांट दिया है. दुनिया के नक्शे को संयुक्त राज्य अमेरिका में रिपब्लिकन रंग का प्रतिनिधित्व करने वाले लाल रंग में चित्रित किया गया है लेकिन भारत, चीन, मैक्सिको और अफ्रीका में लाइबेरिया केवल नीले रंग में दिखाए गए देश हैं.
यही नहीं अमेरिका के राज्यों, कैलिफोर्निया और मैरीलैंड में अच्छी खासी भारतीय आबादी के चलते उसे भी नीले रंग में रंगा गया है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट किया, "ठीक है आखिरकार मेरे अनुमानों वाला चुनावी नक्शा लगभग तैयार हो गया."
Okay, finally got around to making my electoral map prediction. #2020Election #VOTE pic.twitter.com/STmDSuQTMb
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) November 3, 2020
दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप जूनियर के इस हास्यास्पद नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का रुख भारत से उलट दिखाया गया है. नक्शे में दोनों केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) और पूर्वोत्तर के राज्यों को लाल रंग में दिखाया गया है जबकि इसके अलावा समूचे भारत को नीले रंग में प्रदर्शित किया गया है.
ट्रंप के बेटे के इस ट्वीट ने भारत का सियासी पारा चढ़ा दिया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने समेत कई अन्य राजनेताओं ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है. अब्दुल्ला के व्यंग्य में भारत-अमेरिका संबंधों और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अक्सर अनौपचारिक प्रदर्शन की बात कही गई है.
देखें: आजतक LIVE TV
अब्दुल्ला ने जूनियर ट्रंप के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, "ट्रंप सीनियर के साथ दोस्ती के लिए बहुत कुछ किया गया. जूनियर ने भारत को मजबूती से जो बिडेन और कमला हैरिस के साथ रखा है, हालांकि दिलचस्प रूप से जूनियर का मानना है कि जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट शेष भारत के खिलाफ जाते हैं और ट्रंप को वोट देंगे. किसी को अपने रंग की पेंसिल को दूर ले जाने की जरूरत है."
कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद शशि थरूर ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी और पीएम मोदी पर तंज भी कसा. थरूर ने जूनियर ट्रंप के नक्शे को कोट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "नमो के ब्रोमांस की कीमत: कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट भारत के बाकी हिस्सों से कट गए, और पूरी "गंदी" जगह को डॉन जूनियर ने चीन और मेक्सिको के साथ शत्रुता के दायरे में ला दिया. स्टेडियम इवेंट पर खर्च किए गए करोड़ों के लिए ये काफी है!
थरूर ने भारत जैसे देशों में प्रदूषण का वर्णन करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द "गंदे" पर भी कटाक्ष किया है. वहीं दूसरी ओर भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने मानचित्र को "उत्साहजनक" पाया और ट्वीट किया कि यह अच्छा है कि जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाया गया है.