भारत और ग्रीस के बीच सैन्य हार्डवेयर के साझा विकास और उत्पादन की दिशा में काम करने पर सहमति बन गई है. दोनों देशों के बीच बुधवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ग्रीक काउन्टरपार्ट किरियाकोस मित्सोटाकिस के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद इस मसले पर सहमति बनी. इसके साथ ही दोनों देशों ने जल्द से जल्द मोबिलिटी और माइग्रेशन संधि को मजबूत करने का भी फैलसा किया है.
आतंकवाद से लड़ाई में बढ़ेगा सहयोग
बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों की चिंताएं समान हैं. दोनों नेताओं के बीच इस क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई. मीडिया को दिए अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उनके और मित्सोटाकिस के बीच कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देश इस बात पर भी सहमत हुए कि सभी तरह के विवादों और तनावों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.
दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी होगी मजबूत
मीडिया को ब्रीफ करते हुए भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) सहित कनेक्टिविटी को मजबूत करने के तरीकों पर भी बातचीत हुई. इसके अलावा दोनों देश प्राइवेट सेक्टर को द्विपक्षीय उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. क्वात्रा ने कहा कि मोदी और मित्सोटाकिस के बीच यूरोप में चल रहे घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई.
2030 तक व्यापार दोगुना करने पर हुई चर्चा
दोनों देशों के बीच हुई बातचीत में 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने पर भी बात हुई. इस लक्ष्य को पाने के लिए दोनों नेताओं ने कई नए बिंदुओं पर बातचीत की. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य पिछले साल अगस्त में पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा के दौरान निर्धारित किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी की ग्रीस यात्रा के बाद से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में काफी इजाफा हुआ है.
छह महीने पहले पीएम मोदी गए थे ग्रीस
आपको बता दें कि ग्रीक प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पीएम मोदी के ग्रीस यात्रा के लगभग छह महीने बाद हुई है. क्वात्रा ने कहा कि दोनों नेताओं ने समुद्री कनेक्टिविटी और गलियारों, विशेषकर आईएमईसी के द्वारा भारत और ग्रीस के बीच पार्टनरशिप के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया. इसके अलावा दोनों देशों ने भूमध्य सागर के साथ-साथ हिंद प्रशांत क्षेत्र में भी साझेदारी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराई है. विदेश सचिव ने बताया कि दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान निजी क्षेत्र में भी कई समझौतों को अंतिम रूप दिया.
मोदी के साथ बातचीत से पहले मित्सोटाकिस का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ग्रीस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. ग्रीक प्रधानमंत्री ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी भारत यात्रा को शुरू किया.